मुंबई कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मुंबई के बांद्रा ईस्ट सीट से विधायक जिशान सिद्दीक़ी कांग्रेस का साथ छोड़ सकते है. सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है. जिशान महराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते हैं. ऐसे में अगर वो पार्टी छोड़ते है, तो कांग्रेस को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
जानकारी के अनुसार जिशान अजीत पवार की पार्टी में जा सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि एनसीपी नेताओं के साथ उनकी बातचीत जारी है. जीशान सिद्दिकी के पिता बाबा सिद्दिकी भी मुम्बई के बांद्रा वेस्ट इलाक़े से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं.
बता दें कि जल्द ही अब लोकसभा चुनाव होने हैं और नेताओं का दलबदल भी जारी है. कई नेता अपने पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं