मुंबई में मॉनसून की दस्तक के बाद से लगातार बारिश हो रही है. देर रात से हो रही बारिश के चलते अंधेरी सबवे में पानी भर गया है. कुर्ला, सांताक्रुज, अंधेरी समेत कई इलाकों में जलभराव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने मुंबई और आस-पास के इलाकों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र के रत्नागिरि और रायगढ़ जिलों में 13 जून के लिए भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है. आईएमडी के अनुसार मुंबई और ठाणे में शनिवार को भी भारी बारिश हो सकती है.
Maharashtra: Rain continues to lash Mumbai; visuals from Western Express Highway at Vile Parle
— ANI (@ANI) June 12, 2021
Regional Meteorological Center, Mumbai says 'moderate to heavy' rainfall is likely to occur in Mumbai & suburbs with 'possibility of very heavy rainfall at a few places' during 48 hrs pic.twitter.com/jmlLUsYctM
बारिश के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और जलभराव जैसी समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है. शनिवार की सुबह सायन ईस्ट और अंधेरी मेट्रो के कई इलाकों में बारिश से पानी भर गया. मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई के लिए 13-14 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, साथ ही एक ज्वार की चेतावनी भी जारी की है. एहतियातन आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट भी कर दिया गया है.
#WATCH | Maharashtra: Andheri Subway waterlogged in Mumbai as rain continues to lash the city pic.twitter.com/uJvAEbVMx5
— ANI (@ANI) June 12, 2021
बारिश को लेकर बीएमसी ने कहा, "आईएमडी ने 13-14 जून को मुंबई के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, हमने अपनी आपदा प्रबंधन एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. फायर ब्रिगेड, सभी आपदा प्रबंधन इकाइयों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. टीमों को स्टैंड बाय रहने के लिए कहा गया है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं