विज्ञापन

मुंबई में भारी बारिश : कई लोगों की मौत, उड़ानें रद्द, ट्रेनें रुकीं, 48 घंटे का अलर्ट, अब तक की 10 बड़ी बातें

दोपहर 12 बजे 4.5 मीटर ऊंची हाई टाइड के आसार हैं. एहतियातन मुंबई में आज सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. स्कूल-कॉलेज से लेकर सभी दफ़्तर भी बंद रहेंगे. वहीं मुख्यमंत्री फडणवीस ने बीएमसी दफ़्तर जाकर राहत और बचाव के काम का जायज़ा लिया.

????? ??? ???? ????? : ?? ????? ?? ???, ??????? ????, ??????? ?????, 48 ???? ?? ?????, ?? ?? ?? 10 ???? ?????
मुंबई में हाईटाइड के आसार हैं.
नई दिल्ली:

मुंबई और आसपास के इलाक़ों में लगातार तेज़ बारिश हो रही है. कई इलाक़ों में घरों में पानी घुस गया है. सड़कों पर तालाब सा नज़ारा बन गया है. जगह-जगह गाड़ियां पानी में डूबी हुई हैं और रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है जिसकी वजह से जगह-जगह ट्रेनों को रोका गया है. तेज बारिश से उड़ानों पर भी असर है. 52 उड़ानें रद्द हैं, 54 उड़ानें डायवर्ट की गई हैं. इसी बीच स्पाइसजेट की एक फ़्लाइट रनवे पर फिसल गई, हालांकि कोई नुक़सान नहीं हुआ. सांताक्रूज़, नालासोपारा समेत कई इलाक़ों में पिछले 24 घंटे में 200 मिलीमीटर से ज़्यादा बारिश हुई है. अगले 24-48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट है. दोपहर 12 बजे 4.5 मीटर ऊंची हाई टाइड के आसार हैं. एहतियातन मुंबई में आज सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. स्कूल-कॉलेज से लेकर सभी दफ़्तर भी बंद रहेंगे. वहीं मुख्यमंत्री फडणवीस ने बीएमसी दफ़्तर जाकर राहत और बचाव के काम का जायज़ा लिया.

मुंबई में बारिश : 10 बातों में जानें में अब तक क्या हुआ

  1. मुंबई, नवी मुंबई, थाणे और कोंकण इलाके के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. मुंबई में भारतीय नौसेना ने बीएमसी के आग्रह के बाद कुर्ला में बारिश से प्रभावित इलाकों और फंसे लोगों को निकालने के लिए कई टीमों को लगाया है. NDRF, फायर ब्रिगेड और नौसेना की मदद से करीब 1000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.
  2. पुणे के आंबेगांव में सिंगद कॉलेज की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौ जिले के डीएम ने कहा कि इस मामले में बिल्डर और दीवार के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 287 जगहों पर रिस्क असेस्मेंट किया गया है. इस जगह की जांच नहीं की गई थी क्योंकि यहां इसकी इजाजत नहीं थी. 
  3. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने बताया, एयरपोर्ट का मुख्य रनवे बंद है जबकि अल्टरनेटिव रनवे काम कर रहे हैं. उड़ानों में देरी हो रही है और फ्लाइट्स का डायवर्जन किया जा रहा है.मुंबई एयरपोर्ट पर 54 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है.
  4. एयरपोर्ट के पीआरओ ने बताया कि स्पाइसजेट एसजी 6237 जयपुर-मुंबई फ्लाइट रनवे पर सोमवार को उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित हैं.
  5. मलाड में दीवार गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा है कि हादसे में लोगों की मौत के बारे में सुनकर दुखी हूं. मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
  6. पुणे में एक इंस्टीट्यूट की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है. कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं कल्याण में स्कूल की दीवार दो घरों पर गिर गई. इस हादसे में 3 साल के एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल को अस्पताल ले जाया गया है. 
  7. मलाड में एक स्कॉर्पियो गाड़ी पानी में फंस गई. उसमें से दो शख़्स निकाले गए. बाद में अस्पताल में दोनों की मौत हो गई..
  8. भारी बारिश की वजह से रेल ट्रैक पर पानी भरा हुआ है. कई जगह ट्रेनों को रोका गया है. फंसे यात्रियों तक आरपीएफ़ की ओर से स्नैक्स और पानी पहुंचाया जा रहा है.. 
  9. जलजमाव को लेकर जहां प्रशासन लगातार ट्विटर पर जानकारी दे रहा है, वहीं मुंबई पुलिस लाउडस्पीकर के ज़रिए लोगों को बता रही है कि कहां-कहां पानी भरा है और किन रास्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है. 
  10. मदद के लिए नंबर - BMC डिज़ास्टर मैनेजमेंट- 1916, 22694725, फ़ायर ब्रिगेड-101, मुंबई-101, 22620111, 23076111, ठाणे-101, 25391600, 2533160. रेलवे कंट्रोल रूम-23759283, RPF कंट्रोल रूम-23075082, BEST (पावर)-22856262/1244, रिलायंस पावर-30303030, MSEB बांद्रा-26472131, एंबुलेंस सेवा-102, 23079643

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mumbai Rain 2019, मुंबई में बारिश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com