रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के रिहा होने से पहले मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मीडिया (Media) को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी शख्स का पीछा किया जाता है या फिर उसके वाहन को रोककर बाइट लेने की कोशिश की जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने रिया चक्रवर्ती को बेल दिए जाने के बाद इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगर किसी सिग्नल पर कोई सेलिब्रेटी रुकता है तो ऐसी स्थिति में उसके वाहन की खिड़की पर जबरदस्ती माइक लगाकर बात करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है
बता दें कि पिछले दिनों रिया चक्रवर्ती के मामले में मीडिया कवरेज सवालों के घेरे में आ गया. जांच एजेंसियों के बाहर से लेकर सेलिब्रेटीज के घरों के बाहर तक भारी संख्या में मीडिया नजर आने लगी, जिसको देखते हुए मुंबई पुलिस ने सख्त कदम उठाने जाने की हिदायत दी है.
Read Also: Rhea Chakraborty की रिहाई को लेकर 'केदारनाथ' की राइटर का ट्वीट, पूछा- आखिर कब तक...
आपकी जावकारी के लिए बता दें कि रिया की जमानत अर्जी पर आज (बुधवार) बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने रिया को सशर्त जमानत दे दी. रिहा होने के बाद उन्हें 10 दिनों तक नजदीकी पुलिस स्टेशन पर हाजिरी लगानी होगी. ऐसे में रिया के लिए यह काफी राहत भरा माना जा रहा है, इसके अलावा रिया को पासपोर्ट जमा करना होगा और वह अदालत की अनुमति के बगैर विदेश नहीं जा सकेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं