होटल में लूटने के इरादे से जानलेवा हमला कर फरार होने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रान्च यूनिट 11 ने 80 से ज्यादा लोगों से पूछताछ और 90 सीसीटीवी फुटेज से खंगालकर पकड़ लिया है. 24 फरवरी को बोरीवली पश्चिम एलटी रोड पर बने डिवाइन होटल में 7 बजकर 50 मिनट के करीब एक शख्स होटल के रूम नंबर 215 में घुसा था. जहां नौशाद मुस्तफा बरडिया अपने भाई सलीम के साथ मौजूद था. आरोपी पिस्तौल लेकर होटल के रूम में घुसा और पिस्तौल दिखाकर धमकाने लगा. सलीम उसे धक्का मारकर रूम के बाहर निकालने लगा. इस झड़प में आरोपी का पिस्तौल नीचे गिर गई, जिसके बाद आरोपी ने चाकू से सलीम को घायल कर दिया. सलीम जोर-जोर से चिल्लाने लगा. सलीम की आवाज सुनकर होटल के कर्मचारी इकट्ठा हुए तो आरोपी भाग गया. बोरीवली पुलिस सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर पहुंची घायल सलीम को अस्पताल में भर्ती कराया और धारा 307,324,504 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।.
सीनियर पीआई विनायक चौहान के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की 3 टीमें बनाई गईं. क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके में सीसीटीवी जांच में पता चला कि हमलावर भिवंडी की तरफ भाग कर गया है.इसी आधार पर बोरीवली से भिवंडी के बीच पुलिस ने 90 सीसीटीवी फुटेज खंगाला और विश्लेषण के बाद 80 संदिग्ध लोगों का नंबर मिला.
पुलिस ने उनमें से 79 लोगों से पूछताछ की. एक नंबर ऐसा था जो कभी बंद होता था तो कभी चालू होता था. पुलिस शक गहरा गया. पुलिस लगातार 48 घंटे तक उस नंबर पर नजर रखने के बाद उसे नई मुम्बई के खारघर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के मुताबिक-उसने लूटने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया. पीड़ित नौशाद 24 फरवरी को अंधेरी के एक बार मे बैठकर शराब पी रहा था और बैग से पैसा निकालकर एक बार बाला पर लुटा रहा था. हमलावर की उसपर नजर पड़ी और लूटने के उद्देश्य से बोरीबली तक पीछा किया और होटल में घुस कर लूटने की कोशिश की, लेकिन अपने मकसद में कामयाब नहीं हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं