
बाढ़ में बहा पुल (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हादसे में कुल 42 लोगों के डूबने की आशंका
पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वराज चव्हाण ने की न्यायिक जांच की मांग
वर्ष 2013 में शिवसेना ने पुलों की खस्ता हालत पर चव्हाण को लिखा था पत्र
इसके अलावा एक टवेरा कार में आठ लोग, एक होंडा सिटी कार में चार लोग सवार थे. चार अन्य लोगों के भी डूबने की खबर है लेकिन वे कौन सी गाड़ी में थे, यह साफ नहीं हुआ है. रायगढ़ जिले के उप जिलाधिकारी सतीश बादल के मुताबिक कुल 42 लोगों के हादसे में डूबने की जानकारी मिली है. इनमें से अभी 13 के शव मिल पाए हैं.
महाड पुल हादसे के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने विधानसभा में हादसे की न्यायिक जांच की मांग की थी. आज शिवसेना का 3 जुलाई 2013 को उन्हें लिखा एक पत्र सामने आया है जिसमें मुंबई - गोवा हाईवे के सभी पुराने पुलों के खस्ता हालत पर चिंता जताई गई थी. पत्र शिवसेना के गोवा राज्य संपर्क प्रमुख शशिकान्त पर्वेकर ने लिखा था.
हादसे की न्यायिक जांच की जाएगी
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में हादसे की न्यायिक जांच की घोषणा की है। इसके अलावा हादसे की प्राथमिक वजह की जांच के लिए आईआईटी की एक टीम भेजी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई-गोवा हाईवे, पुल बहा, कुल 13 शव मिले, पृथ्वीराज चव्हाण, महाराष्ट्र, Maharashtra, Mumbai-Goa Highway Bridge, 13 Dead Body Found, Prithviraj Chavhan