मुंबई के कुर्ला में एक चार मंजिला इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. चार मंजिला ये इमारत सोमवार रात ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इस इमारत को पहले ‘जर्जर' घोषित किया गया था लेकिन बाद में ‘मरम्मत योग्य' घोषित किया गया. कुर्ला के नेहरू नगर नाइक नगर सोसाइटी में रात तकरीबन 11.30 बजे यह इमारत पूरी तरहा ढह गई. बताया जा रहा है कि इमारत में तकरीबन 21 लोग थे. घायलों को राजावाड़ी अस्पताल और सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार आधी रात से अब तक कुल 33 लोगों को मलबे से निकाला गया है.
बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से चार का अब भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य को छुट्टी दे दी गई है. दमकल विभाग के साथ एनडीआरएफ की टीम भी बचावकार्य में जुटी है. रात में बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलने के बाद मंत्री आदित्य ठाकरे ने मौके पर पहुचकर बचावकार्य का जायजा लिया. आदित्य ठाकरे ने बताया कि बिल्डिंग को नोटिस दी गई थी, बावजूद इसके कुछ लोग उसमें रह रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जनहानि पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.
घायलों में कुछ की पहचान हो गई है. इनमें चैत बसपाल, संतोष कुमार गौड़, सुदेश, रामराज , संजय, आदित्य कुशवाहा, आबिद अंसारी, गोविंद भारती और मुकेश मोरया का नाम शामिल हैं. इनमें से कुछ को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं कुछ अब भी अस्पताल में भर्ती हैं.
#WATCH Four-storey building collapse in Kurla, Mumbai | 1 more rescued alive. Rescue operation on. No confirmation on how many people still trapped: Ashish Kumar, NDRF Deputy Commandant
— ANI (@ANI) June 28, 2022
Total 8 people rescued so far, as per BMC pic.twitter.com/5X1WIPHTiT
बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में भी कुछ ऐसी ही घटना घटी थी. एक तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से वहां काम कर रहे दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कुछ जख्मी हो गए थे. बता दें कि तीन मंजिला इमारत के जीर्णोंद्धार का काम चल रहा था उसी दौरान यह ढह गया.
ये भी पढ़ें-
- CM उद्धव ठाकरे देना चाहते थे इस्तीफा, MVA गठबंधन के नेता ने दो बार रोका : सूत्र
- AltNews के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर साल 2018 के ट्वीट को लेकर गिरफ्तार
- 'मुझे पहले भी 'निकम्मा' कहा था...' : CM अशोक गहलोत के तंज पर बोले सचिन पायलट
ये भी देखें-उद्धव ठाकरे कैंप से दो और विधायक पहुंचे गुवाहाटी - सूत्र
Helplines | |
---|---|
Vandrevala Foundation for Mental Health | 9999666555 or help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm) |
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं