विज्ञापन

मुंबई: नालासोपारा में नगर निगम के डिपो में लगी आग, 6 गाड़ियां जलकर राख

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया है. चूंकि यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है इसलिए अग्निशमन कर्मियों को भी आग पर काबू पाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. 

मुंबई: नालासोपारा में नगर निगम के डिपो में लगी आग, 6 गाड़ियां जलकर राख

मुंबई के नालासोपारा पूर्व के सनशाइन इलाके में नगर निगम के डिपो में आग लगने से हड़कंप मच गया था. इस आग में नगर निगम की छह गाड़ियां जल गई थीं. गौरतलब है कि इसी जगह पर डेढ़ साल पहले भी बसों में आग लगने की खबर आई थीं, जहां बड़ी संख्या में बसें जल गई थीं थी. 

जानकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया है. चूंकि यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है इसलिए अग्निशमन कर्मियों को भी आग पर काबू पाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. 

नागरिकों का आरोप है डिपो में असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है लेकिन प्रशासन इसे पूरी तरह से नजरअंदाज करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: