विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2023

मुंबई के बोरिवली में 8 मंजिला इमारत में आग लगने से 2 लोगों की मौत, 3 जख्मी

पुलिस ने जानकारी दी कि दमकल की चार गाड़ियां मौके पर हैं. कुछ लोग फंसे हो सकते हैं, उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

मुंबई के बोरिवली में 8 मंजिला इमारत में आग लगने से 2 लोगों की मौत, 3 जख्मी
मुंबई की इमारत में लगी आग

मुंबई के बोरीवली में 8 मंजिला इमारत में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं. बोरिवली के महावीर नगर इलाके में स्थित पावन धाम वीना संतूर बिल्डिंग के पहले तल पर करीब 12.30 बजे आग लगी. पुलिस ने जानकारी दी कि दमकल की चार गाड़ियां मौके पर हैं. कुछ लोग फंसे हो सकते हैं, उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

पुलिस ने बताया कि दमकल की करीब चार गाड़ियां मौके पर हैं और आग में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं. आग पहली मंजिल पर बिजली के उपकरणों तक ही सीमित थी. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से दो शव बरामद किए गए हैं और घायलों का बोरिवली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: