भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घुटने की समस्या से निजात के लिए एक आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह ले रहे हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉक्टर एमएस धोनी से कुल ₹ 40 की फीस लेते हैं. धोनी महीनों से घुटने के दर्द से जूझ रहे हैं और इसके इलाज के लिए अलग-अलग विकल्प तलाश रहे हैं.
दैनिक भास्कर अखबार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रांची से करीब 70 किलोमीटर दूर लापुंग के घने जंगलों वाले इलाके में रहने वाले आयुर्वेदिक चिकित्सक वंदन सिंह खेरवार क्रिकेटर के दर्द का इलाज कर रहे हैं.
धोनी ने अपने माता-पिता के इलाज में बेहतर परिणाम देखने के बाद, रांची के एक आश्रम में अपने घुटने का इलाज कराने का फैसला किया. डॉक्टर के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें बताया कि कैल्शियम की कमी के कारण उन्हें घुटने में दर्द होता है.
वंदन सिंह खेरवार ने एनडीटीवी को बताया, "मैं उनसे परामर्श शुल्क के रूप में ₹20 लेता हूं और उन्हें ₹20 की दवाएं लिखता हूं." धोनी हर चार दिन में आश्रम में आ रहे हैं. वह एक महीने से उनकी देखरेख कर रहे हैं.
वंदन सिंह खेरवार ने कहा, 'जब धोनी मुझसे मिलने आए तो मैं उन्हें पहचान नहीं पाया. महेंद्र सिंह धोनी के साथ आए लोगों ने ही डॉक्टर को बताया कि वो उनसे अपना इलाज कराने आए हैं.
उन्होंने कहा, "मैंने धोनी के माता-पिता का भी इलाज किया है, वे पिछले तीन महीनों से उनकी दवाएं ले रहे हैं."
महेंद्र सिंह धोनी के इस क्षेत्र में आने से लोगों में भी उन्हें एक झलक देखने की होड़ मची रहती है. इस भीड़ से बचने के लिए धोनी अपनी कार के अंदर ही बैठना पसंद करते हैं. वह अपनी दवा लेते हैं और प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाकर उनकी तमन्ना भी पूरी करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं