विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2023

मध्यप्रदेश : STF अधिकारी ने निशानेबाजी प्रशिक्षण के दौरान बेटों से चलवाईं गोलियां, छीना प्रभार

अधिकारियों ने बताया,‘‘एक वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि एसटीएफ के सहायक कमांडेंट पृथ्वीराज सिंह ने जवानों के निशानेबाजी प्रशिक्षण के दौरान अपने दो युवा बेटों को अनधिकृत तौर पर बुलाया और उनसे कई राउंड गोलियां चलवाईं.’’

मध्यप्रदेश : STF अधिकारी ने निशानेबाजी प्रशिक्षण के दौरान बेटों से चलवाईं गोलियां, छीना प्रभार
आरोप है कि अधिकारी ने अपने बेटों का शौक पूरा करने के लिए उनसे गोलियां चलवाईं. (प्रतीकात्‍मक)
इंदौर :

मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवानों को हाल में निशानेबाजी का प्रशिक्षण देने के दौरान इंदौर में तैनात एक सहायक कमांडेंट ने अपने दो युवा बेटों का कथित तौर पर शौक पूरा करने के लिए उनसे कई राउंड गोलियां चलवाईं. पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि घटना के कथित वीडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद उक्त एसटीएफ अधिकारी से सहायक कमांडेंट का प्रभार छीन लिया गया है. 

इंदौर के पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण) और एसटीएफ की एक स्थानीय बटालियन के प्रभारी राकेश गुप्ता ने मंगलवार को बताया,‘‘एक वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि एसटीएफ के सहायक कमांडेंट पृथ्वीराज सिंह ने जवानों के निशानेबाजी प्रशिक्षण के दौरान अपने दो युवा बेटों को अनधिकृत तौर पर बुलाया और उनका शौक पूरा करने के लिए उनसे कई राउंड गोलियां चलवाईं.''

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं और सिंह से एसटीएफ के सहायक कमांडेंट का प्रभार छीन लिया गया है. 

गुप्ता ने कहा कि घटना के कथित वीडियो की सच्चाई की भी जांच कराई जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कदम उठाया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि यह वीडियो सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक स्थानीय निशानेबाजी रेंज में एसटीएफ के जवानों के निशानेबाजी प्रशिक्षण के दौरान एक से तीन फरवरी के बीच मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया गया था. 

ये भी पढ़ें :

* मध्‍य प्रदेश : बीजेपी विधायक के समर्थकों ने पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट, दर्ज हुई FIR
* "मरकर भी जिंदा...!" फौजी के सीने में धड़केगा मध्‍य प्रदेश के कारोबारी का दिल
* MP: आशियाने को तरस रहीं पद्म श्री विजेता 84 वर्षीय जोधइया अम्‍मा, इस उम्र में भी मांजने पड़ रहे बर्तन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: