
MP Minister Vijay Shah Controversial Statement: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई. जिसमें मंत्री विजय शाह की ओर से मनिंदर सिंह ने दस्तावेज दाखिल करने के लिए समय मांगा. जिसके बाद इस मामले की सुनवाई 19 मई तक टाल दिया गया. दरअसल इस मामले में विजय शाह की ओर से मनिंदर सिंह ने कुछ दस्तावेज दाखिल करने के लिए समय मांगा. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 3 दिन का समय देते हुए 19 मई तक के लिए सुनवाई टाल दी.
मालूम हो कि ऑपरेशन सिंदूर की आवाज बनीं सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विजय शाह ने बीते दिनों विवादित बयान दिया था. जिस कारण उनकी खूब आलोचना हो रही है. हालांकि बाद में मंत्री विजय शाह ने माफी मांग ली थी. लेकिन इस बीच हाईकोर्ट ने स्वतं संज्ञान लेते हुए इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था.
जिस पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया था. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आप एक मंत्री हैं और ऐसे संवेदनशील समय में एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को सोच समझकर बोलना चाहिए. अब देखना है कि सोमवार को इस मामले की सुनवाई में क्या कुछ होता है.
यह भी पढ़ें - विजय शाह के बाद अब एमपी के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का बयान चर्चा में, बोले- 'देश और देश की सेना PM मोदी के चरणों में नतमस्तक है'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं