MP Coronavirus: मध्यप्रदेश का सतना जिला इंदौर जिला प्रशासन को बड़ी चूक का खामियाजा भोग रहा है. इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों पर हुई पत्थरबाजी के मामले में चार कैदियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है. इंदौर से सतना लाए गए इन चार कैदियों में से दो की कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच रिपोर्ट कल निगेटिव आई थी. आज बाकी के दो कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण जैसी अतिसंवेदनशील वैश्विक महामारी के मामले में इंदौर प्रशासन की चूक सतना के लोगों पर बहुत भारी पड़ सकती है.
बड़ी लापरवाही इंदौर में पुलिस कर्मियों, डॉक्टरों पर #COVID__19 स्क्रीनिंग के दौरान हमले करने वाले #NSA के आरोपी #coronavirusindia संक्रमित, सतना कलेक्टर का आरोप कैदियों के बारे में आधिकारिक सूचना नहीं! 26 पुलिसकर्मी #QuarantineAndChill में! @ndtvindia #COVID2019 pic.twitter.com/B3KO3Xppif
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 12, 2020
इस मामले में और भी चौंकाने वाला एक और तथ्य सामने आया है. सतना के कलेक्टर अजय कटेसरिया ने अपने बयान में कहा है कि इंदौर जिला प्रशासन ने इन चार कैदियों को सतना ट्रांसफर करने से पहले सतना प्रशासन को इसके बारे में सूचित तक नहीं किया था. कलेक्टर सतना को कैदियों के आने की सूचना सतना जिला जेल प्रबंधन द्वारा उनके सतना पहुंचने के बाद दी गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं