विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2023

MP : कमलनाथ के लिए ‘‘आपत्तिजनक’’ शब्द कहने पर CM शिवराज के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कमलनाथ को अपशब्द कहे जाने के विरोध में भोपाल और छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग की.

MP : कमलनाथ के लिए ‘‘आपत्तिजनक’’ शब्द कहने पर CM शिवराज के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यभर में प्रदर्शन किए और चौहान को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की. 
भोपाल:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कथित रूप से अपशब्द कहे जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राज्यभर में प्रदर्शन किए और चौहान को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की. 

कांग्रेस की प्रदेश इकाई द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, चौहान द्वारा कमलनाथ को अपशब्द कहे जाने के विरोध में भोपाल और छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौहान का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया और उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग की.

इसमें कहा गया है कि कमलनाथ के प्रति अपशब्दों का उपयोग कर संवैधानिक पद पर बैठे चौहान ने अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय दिया है.

इसी बीच, कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहे हैं? उनके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं. वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहे हैं.''

यह भी पढ़ें -

-- कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को कोलार क्यों चाहिए?
-- "धारावी के विकास से मुंबई के चेहरे में सुधार आएगा" - NDTV से बोले शरद पवार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com