
कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ से पूरे घटनाक्रम पर NDTV ने बात की. बातचीत में उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया. कमलनाथ ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था लेकिन ये उनका फैसला है. सब अपना भविष्य तय करते हैं, उन्होंने भी किया है. मैं उन्हें पीसीसी चीफ नहीं बना सकता था क्योंकि ये दिल्ली से बनता है. अब ये क्यों इच्छुक थे, किस चीज के इच्छुक थे, हमारे कांग्रेस के जो नेतागण दिल्ली में हैं, वो इसका जवाब देंगे.'
सवाल- राज्यपाल के साथ पूरे मामलें में हुए विवादों पर क्या कहनाा चाहेंगे?
जवाब- मैंने बहुमत साबित किया था तब तो 15 महीने से हमारी सरकार चल रही है. लेकिन कोई भी आकर राज्यपाल से कह दे कि सरकार के पास बहुमत नहीं है तो वो कैसे मान लेंगे? राज्यपाल को ऐसे लोगों से कहना चाहिए था कि अगर बहुमत नहीं है तो आप विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं.
सवाल- लेकिन अब घटनाक्रम बदल चुकी है, 22 MLA बेंगलुरु जा चुके हैं, जिनमें 6 ने इस्तीफा दे दिया है. अब आपका क्या कहना है?
जवाब- सभी MLA कैसे गए बेंगलुरु? बीजेपी ने जहाज किया सभी MLA जहाज से बेंगलुरु पहुंचे . बीजेपी ने जहाज का पैसा दिया. क्यों गए बेंगलुरु, भोपाल क्यों नहीं आए? विधायक स्वतंत्र नहीं हैं , उनका इस्तीफा बीजेपी के नेता लेकर आ रहे हैं. विधायकों ने कांग्रेस नहीं छोड़ा है. अगर विधायकों को पार्टी छोड़ना होता तो वो सिधिंया जी के साथ ही बीजेपी में शामिल हो जाते.
सवाल- अगर बागी विधायक वापस आते हैं तो क्या आप उनलोगों पर विश्वास करेगें?
जवाब- मैं सभी पर विश्वास करता हूं. अब वो किस दवाब में गये ये बाद की बात है. लेकिन जब वो वापस आते हैं तो कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं हम अपने परिवार के सभी सदस्यों का स्वागत करेंगे.
सवाल- अगर सभी 22 विधायक वापस नहीं आते हैं तो क्या कोई प्लान B है कांग्रेस के पास?
जवाब- मुझे इसकी कोई उम्मीद ही नहीं है. मुझसे कई विधायकों की बात होती है. वो सभी वापस आएंगे.
सवाल-आपके आत्मविश्वास के पीछे क्या वजह है?
जवाब- मुझे अपने विधायकों पर विश्वास है वो वापस आएंगे. मैं तो बीजेपी से कह रहा हूं वो अविश्वास प्रस्ताव लेकर सदन में आएं.
सवाल- विधायकों का कहना है कि वो भोपाल नहीं आ सकते हैं उनके जान को खतरा है?
जवाब- कौन से जान को खतरा है? एक महीने बाद तो उन्हें वापस आना ही तब क्या उन्हें जान का खतरा नहीं होगा?
सवाल- आपके मंत्री अब आरोप लगा रहे हैं कि उनके क्षेत्र में कोई काम ही नहीं हुआ? क्या पहले भी वो ऐसा कहते थे?
जवाब- वो मेरी तारीफ करते थे. वो समर्थन में भाषण देते थे. मैं आपको उस भाषण के सबूत दे सकता हूं.
सवाल- आपके विधायकों के साथ ऐसा क्या हो गया? किसने उनका ब्रेनवास कर दिया?
जवाब- अगर ब्रेनवास हो गए होते तो वो हमसे बात नहीं कर रहे होते. विधायक हमारे संपर्क में हैं. बहुत सारे विधायक मेरे संपर्क में हैं.
सवाल- क्या बीजेपी के विधायक भी आपके संपर्क में है?
जवाब- बीजेपी के लोग तो हमेशा से मेरे संपर्क में रहते हैं. बीजेपी के कई नेता भी हमारे संपर्क में हैं.
सवाल- शिवराज सिंह चौहना कल कि्केट खेल रहे थे. कहीं वो मुख्यमंत्री तो नहीं बन जाएंगे?
जवाब- उनका सपना पूरा नहीं होगा, उनकी गुगली वाइड बॉल हो जाएगी.
VIDEO: ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोले कमलनाथ- सब अपना भविष्य तय करते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं