
एक महिला के प्रेमी ने कथित तौर पर उसके 10 साल के बच्चे की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने बच्चे के शव को सूटकेस में डालकर गुवाहाटी में एक झाड़ी के पास छोड़ दिया. वहीं बच्चे के घर वापस न आने पर महिला ने शनिवार को पुलिस से मदद मांगी. महिल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका बेटा ट्यूशन गया था. लेकिन घर वापस नहीं लौटा.
पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर अपनी जांच शुरू की. जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि महिला, जो अपने पति से अलग हो चुकी है, एक अन्य व्यक्ति, जीतूमोनी हलोई के साथ रिश्ते में थी. जब पुलिस ने शक के आधार पर जीतूमोनी हलोई से पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही महिला को भी हिरासत में लिया गया है और हत्या में उसकी संभावित भूमिका के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.
महिला के पिता, जो महिला के साथ नहीं रहता है, पुलिस ने उसका बयान भी दर्ज करवाया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि 10 वर्षीय एक लड़के की उसकी मां के प्रेमी ने कथित तौर पर हत्या कर दी और उसका शव गुवाहाटी में एक झाड़ी के पास एक सूटकेस में भरा हुआ मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं