माता अन्नपूर्णा देवी की चुराई गई प्रतिमा को कल उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा जाएगा. नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में सुबह एक भव्य कार्यक्रम में यह प्रतिमा यूपी सरकार को सौंपी जाएगी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी और महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद रहेंगे. बाद में यह प्रतिमा बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित की जाएगी. गौरतलब है कि वर्ष 1913 में इस प्रतिमा को चुरा कर कनाडा ले जाया गया था. पिछले साल पीएम मोदी ने मन की बात में इस प्रतिमा को भारत वापस लाने के बारे में जानकारी दी थी. यह ऐतिहासिक प्रतिमा सौ साल पहले काशी के एक घाट से चुरा ली गई थी. इस प्रतिमा में मां अन्नपूर्णा के एक हाथ में खीर की कटोरी और दूसरे हाथ में चम्मच है. बीते 100 साल से यह प्रतिमा यूनिवर्सिटी ऑफ रेजिना के मैकेंजी आर्ट गैलरी का हिस्सा थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं