विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2012

पूर्वोत्तर के लोगों में डर पैदा करने वाली अफवाहों के पीछे पाक : गृह सचिव

पूर्वोत्तर के लोगों में डर पैदा करने वाली अफवाहों के पीछे पाक : गृह सचिव
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में रहने वाले पूर्वोत्तर के लोगों में दहशत फैलाने वाली अधिकतर अफवाहों का स्रोत पाकिस्तान था।

सिंह ने कहा, ‘कुल 76 वेबसाइटों की पहचान की गई जिन पर तस्वीरों को छेड़छाड़ कर लगाई गईं तथा इसमें से अधिकतर पाकिस्तान से लगाई गईं।’ उन्होंने कहा, ‘तूफान और भूकंप में मारे गए लोगों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके उन्हें म्यांमार की हिंसा में मारे गए लोगों की तस्वीरें बताकर 76 वेबसाइटों पर जारी किया गया। इन सभी वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया गया है। 34 और वेबसाइटों की पहचान की गई है और उन्हें भी जल्द ही ब्लॉक किया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह अत्यंत निंदनीय है। मेरा मानना है कि यह सभी की जानकारी में लाने योग्य है कि यह ऐसा है जो कि पाकिस्तान से किया जा रहा है। इसमें से अधिकतर पाकिस्तान से किया गया है।’

गृह सचिव ने कहा कि इस मामले को पाकिस्तान के साथ उठाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम इस मुद्दे को पाकिस्तान के साथ उठाएंगे। मुझे यकीन है कि वे इसका खंडन करेंगे लेकिन हमारी तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को इसके स्रोत को लेकर पूरा विश्वास है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
North-East Rumours, North-East Students, पूर्वोत्तर के लोगों का पलायन, पूर्वोत्तर अफवाह, गृह सचिव, Home Secratary, हिंसा की झूठी तस्वीर, पाकिस्तान, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com