विज्ञापन
Story ProgressBack

ग्राउंड रिपोर्ट : किसान आंदोलन का खामियाजा भुगत रहीं 5 हजार फैक्ट्रियां और 50 हजार से ज्यादा मजदूर

किसानों के इस प्रदर्शन से 5 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियां और पचास हजार से ज्यादा मजदूर प्रभावित हो रहे हैं.

Read Time: 2 mins

किसानों के प्रदर्शन से कामकाज प्रभावित

नई दिल्ली:

सिंधु बार्डर पर आज दूसरे दिन प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने अपने मोर्चे को और मजबूत किया. लेकिन किसान और पुलिस की इस मोर्चेबंदी का सबसे ज्यादा खामियाजा मजदूर और फैक्ट्री मालिक भुगत रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि किसानों के इस प्रदर्शन से 5 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियां और पचास हजार से ज्यादा मजदूर प्रभावित हो रहे हैं.

दिल्ली-हरियाणा सीमा पर आसमान में ड्रोन और जमीन पर कंटेनर से लेकर पैरामिलिट्री फोर्स तक की तैनाती की जा चुकी है. आंदोलन को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सालों पुराने बसों से लेकर LRAD मशीन तक लगाई गई है. LRAD मशीन से ऐसी आवाज निकलती है कि ज्यादा देर तक इसके सामने खड़े होने से प्रदर्शनतारी बहरे तक हो सकते हैं. दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने शंभू बार्डर के बाद आधा दर्जन और नाके लगाए हैं.

हरियाणा के डीजीपी बी सतीश बालन ने बताया कि शंभु बार्डर के बाद पांच जिलों में भी सुरक्षा लेयर बनाई गई है. हिंसा करने वाले किसानों पर कठोर कार्रवाई होगी. लेकिन दिल्ली और हरियाणा पुलिस की इस नाकेबंदी से सबसे ज्यादा कोंडली और राई औद्योगिक इलाके की 5 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियां और पचास हजार से ज्यादा मजदूर प्रभावित हो रहे हैं. नंदू कोंडली के ट्रांसपोर्टर हैं. लेकिन सामान से गोदाम भरा है. लेकिन उसे पहुंचा नहीं पा रहे हैं. कई फैक्ट्रियां और शोरुम बंद होने से मजदूर यहां से पलायन कर रहे हैं, जो बचे हैं. उनको कई किमी पैदल चलकर फैक्ट्रियों तक पहुंचना पड़ रहा है.

उधर, संयुक्त किसान मोर्चे ने भी 16 तारीख को भारत बंद का ऐलान किया है. ऐसे में अगर इस मामले को सरकार ने नहीं सुलझाया तो तीन साल पहले किसान आंदोलन वाले हालात फिर से पैदा हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-
दिल्ली कूच की कोशिश में किसान : शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, दिल्ली बॉर्डर पर कंडम बसों को खड़ा किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कैरिबियाई में ये कैसा तूफान बेरिल, जिससे बारबाडोस में फंसी हुई है भारतीय क्रिकेट टीम
ग्राउंड रिपोर्ट : किसान आंदोलन का खामियाजा भुगत रहीं 5 हजार फैक्ट्रियां और 50 हजार से ज्यादा मजदूर
फ्लाइट के किराये में न करें बढ़ोतरी... : दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 बंद होने पर एयरलाइंस को केंद्र की सलाह
Next Article
फ्लाइट के किराये में न करें बढ़ोतरी... : दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 1 बंद होने पर एयरलाइंस को केंद्र की सलाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;