विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2018

मुंबई में मॉनसून, नौ और दस जून को 20 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले 48 घंटे में महाराष्ट्र पहुंच जाएगा, मुंबई समेत राज्य के तटीय इलाकों में भारी बारिश के आसार

मुंबई में मॉनसून, नौ और दस जून को 20 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना
मुंबई में नौ और दस जून को भारी बारिश होने की संभावना है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महाराष्ट्र के प्रशासन को सतर्क कर दिया गया
जल्द ही मॉनसून पूरे महाराष्ट्र और तेलंगाना को कवर कर लेगा
कर्नाटक और गोवा की सरकारों को भी चेतावनी जारी
नई दिल्ली: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि नौ और 10 जून को मुंबई में भारी बारिश की संभावना है. एनडीटीवी से खास बातचीत में मौसम विभाग के एडिशनल डायरेक्टर जनरल डॉ एम महापात्रा ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले 48 घंटे में महाराष्ट्र पहुंच जाएगा और इस दौरान मुंबई समेत राज्य के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

डॉ महापात्रा ने कहा, "अगल 48 घंटे में मॉनसून पूरे महाराष्ट्र और तेलंगाना को कवर कर लेगा. गुरुवार को मुंबई में प्री-मानसून बारिश हुई है जो light to moderate rainfall की कैटेगरी में आता है. लेकिन 9 और 10 जून को हमारा पूर्वानुमान है कि मुंबई में 20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है." राज्य प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : मानसून : इस सप्ताह भारी बारिश का अनुमान; जानिए- किस जगह, कैसा होगा मौसम

डॉ महापात्रा ने कहा कि मौसम विभाग ने इस बारे में महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा की सरकारों को चेतावनी जारी कर दी है.

VIDEO : मुंबई में बारिश का सिलसिला जारी

जिन इलाकों में भारी बारिश अगले 48 घंटे में हो सकती है वहां मछुआरों को समुद में नहीं जाने की हिदायत दी गई है. साथ ही, पर्यटकों को भी चेतावनी दी गई है कि वे तटीय इलाकों में घूमने से बचें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: