विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2023

देश के इन राज्यों में फिर एक्टिव हुआ मानसून, IMD ने 6 राज्यों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है.

देश के इन राज्यों में फिर एक्टिव हुआ मानसून, IMD ने 6 राज्यों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
IMD ने 6 राज्यों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने 6 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जहां 21 अगस्त से 24 अगस्त के बीच भारी बारिश का पूर्वानुमान है. भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. 

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में 22, 23 और 24 अगस्त को 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. इसे देखते हुए राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान प्रभावित इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की संभावना है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड में 21, 22, 23 और 24 अगस्त को 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के प्रभावित इलाकों में बाढ़ और लैंडस्लाइड की संभावना है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास में तैनात डिप्टी डायरेक्टर पर रेप की FIR दर्ज, जांच जारी

बिहार
बिहार में 23 और 24 अगस्त को 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इन दो दिनों के दौरान बिहार के प्रभावित इलाकों में बाढ़ की संभावना है.

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में  21, 22, 23 और 24 अगस्त को 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान प्रभावित इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की संभावना है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश : भूस्खलन के बाद शिमला आईआईएएस की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ीं

उत्तर प्रदेश
पश्चिम उत्तर प्रदेश में 22 और 23 अगस्त को 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश में 22, 23 और 24 अगस्त को 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान प्रभावित इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की संभावना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com