विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2022

मंगोलिया के राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गिफ्ट में दिया घोड़ा, नाम रखा गया 'तेजस'

सात वर्ष पूर्व मंगोलिया की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ऐसा ही तोहफा मिला था.

मंगोलिया के राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गिफ्ट में दिया घोड़ा, नाम रखा गया 'तेजस'
राजनाथ सिंह ने घोड़े का नाम ‘तेजस’ रखा है.
नई दिल्ली:

मंगोलिया की यात्रा करने वाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को देश के राष्ट्रपति ने बुधवार को एक घोड़ा उपहार स्वरूप दिया. सात वर्ष पूर्व मंगोलिया की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ऐसा ही तोहफा मिला था.

सिंह ने सफेद घोड़े की तस्वीर के साथ बुधवार को ट्वीट किया, 'मंगोलिया में मेरे खास दोस्तों की ओर से दिया गया विशेष उपहार. मैंने इस सुंदर घोड़े का नाम ‘तेजस' रखा है. राष्ट्रपति खुरेलसुख को धन्यवाद. मंगोलिया को धन्यवाद.'

सिंह ने मंगलवार को मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. उन्होंने ट्वीट किया, “उलानबटोर में मंगोलिया के राष्ट्रपति यू. खुरेलसुख से अच्छी मुलाकात हुई. मैं उनसे पिछली बार 2018 में मिला था जब वह देश के प्रधानमंत्री थे. हम मंगोलिया के साथ बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2015 में मंगोलिया की यात्रा पर गए थे तब उनके समकक्ष सी. साईखानबिलेग ने उन्हें एक भूरा घोड़ा भेंट किया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: