नई दिल्ली:
वित्तमंत्रालय की वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) ऑनलाइन पोर्टल के कथित स्टिंग आपरेशन की जांच करेगी। पोर्टल का दावा है कि निजी क्षेत्र के देश के तीन बड़े बैंक देश और देश के बाहर मनी-लांड्रिंग गतिविधियों में शामिल हैं।
आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एफआईयू इस बारे में सूचना आयकर विभाग को भी उपलब्ध कराएगा। विभाग पहले ही स्टिंग ऑपरेशन की सामग्रियों की जांच शुरू कर चुका है।
सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग ऑनलाइन पोर्टल कोबरा पोस्ट से भी संपर्क कर स्टिंग आपरेशन के असंपादित फुटेज की मांग करेगा।
मनी लांड्रिंग में कथित तौर पर शामिल होने के मामले में वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उसने बैंकों से इस बारे में ब्यौरा मांगा है।
बैंकिंग सचिव राजीव टकरू ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक ने मामले में शामिल बैंकों से संपर्क किया है, हमने बैंकों से इस बारे में और जानकारी मांगी है।’’ टकरू ने संकेत दिया कि तीनों बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा एक्सिस बैंक से जानकारी मिलने के बाद सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
इस बीच, रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल ने मुंबई में कहा कि केंद्रीय बैंक संबंधित बैंकों के संपर्क में हैं और सूचना एकत्रित कर रहा है।
आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एफआईयू इस बारे में सूचना आयकर विभाग को भी उपलब्ध कराएगा। विभाग पहले ही स्टिंग ऑपरेशन की सामग्रियों की जांच शुरू कर चुका है।
सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग ऑनलाइन पोर्टल कोबरा पोस्ट से भी संपर्क कर स्टिंग आपरेशन के असंपादित फुटेज की मांग करेगा।
मनी लांड्रिंग में कथित तौर पर शामिल होने के मामले में वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उसने बैंकों से इस बारे में ब्यौरा मांगा है।
बैंकिंग सचिव राजीव टकरू ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक ने मामले में शामिल बैंकों से संपर्क किया है, हमने बैंकों से इस बारे में और जानकारी मांगी है।’’ टकरू ने संकेत दिया कि तीनों बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा एक्सिस बैंक से जानकारी मिलने के बाद सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
इस बीच, रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल ने मुंबई में कहा कि केंद्रीय बैंक संबंधित बैंकों के संपर्क में हैं और सूचना एकत्रित कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वित्तमंत्री, कोबरापोस्ट, स्टिंग ऑपरेशन, मनी-लॉन्डरिंग, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, Cobrapost, Sting Operation, Money-laundering, HDFC Bank, ICICI Bank, Finance Ministry