विज्ञापन
Story ProgressBack

सोमवार से शनिवार : बिभव गिरफ्तार... स्वाति मालीवाल केस में किस दिन क्या-क्या हुआ, पूरी कहानी समझिए

आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ सीएम केजरीवाल के घर में हुई कथित मारपीट मामले में सोमवार से लेकर आज यानी कि शनिवार को बिभव कुमार की गिरफ्तारी तक, क्या-क्या हुआ, आपके बताते हैं.

Read Time: 4 mins

स्वाति मालीवाल कथित मारपीट मामला.

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तारत कर लिया. दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर में मालीवाल ने आरोप लगाया है कि वह सोमवार सुबह केजरीवाल से मिलने उनके कैंप ऑफिस स्थित आवास पर गई थीं. ड्राइंग रूम में जब वह सीएम का इंतजार कर रही थीं, इसी दौरान बिभव कुमार वहां आए और उनके साथ मारपीट की गई. 

घटना कब हुई और कहां हुई 

घटना कब हुईः 13 मई  2024
वक्त क्या थाः सुबह के 9 बजे
जगहः दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का घर 
पताः 6 फ्लैग स्टाफ रोड, सिविल लाइंस

सोमवारः मालीवाल के मुताबिक हुआ क्या

1-13 मई 2024, सोमवार की सुबह वह कैंप ऑफिस स्थित सीएम केजरीवाल के आवास पर गईं. पीए बिभव कुमार को बुलाया, लेकिन वह नहीं मिले.

2- स्वाति के मुताबिक इसके बाद उन्होंने बिभव को वॉट्सऐप मेसेज भेजा लेकिन कोई रिस्पॉन्ड नहीं मिला.

3- स्वाति के मुताबिक इसके बाद वह मुख्य दरवाजे से सीएम हाउस के आवास परिसर में गईं. वहां मौजूद स्टाफ को बताया कि वह सीएम से मिलना चाहती हैं.

4- मालीवाल का दावा है कि उन्हें बताया गया कि सीएम केजरीवाल घर पर ही हैं. उनसे ड्रॉइंग रूम में इंतजार करने को कहा गया. 

5- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इंतजार करने के लिए वह सोफे पर जाकर बैठ गईं. 

6- मालीवाल का आरोप है कि इसी दौरान वहां सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार आते हैं और उनसे मारपीट और बदसलूकी करते हैं.

Add image caption here

मामले में पुलिस की एंट्री होती है

1- स्वाति मालीवाल 112 पर पुलिस को अपने साथ कथित मारपीट की जानकारी पुलिस को देती हैं. वह इस पूरे घटनाक्रम के पीछे केजरीवाल का हाथ बताती हैं.

3- वह ऑटो में बैठकर पुलिस थाने पहुंचती हैं और SHO को मौखिक तौर पर अपने साथ हुई कथित मारपीट की जानकारी देती हैं.

4- सीसीटीवी में वह पुलिसवालों के सामने रोती हुई दिखाई देती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

मंगलवार और बुधवारः दो दिन वह सीन से गायब रहती हैं 

इस पूरे हंगामे के बाद अगले दो दिन, यानी मंगलवार और बुधवार को वह सीन से गायब रहती हैं. पुलिस उन तक पहुंचने की कोशिश करती है, लेकिन संपर्क नहीं हो पाता.

Latest and Breaking News on NDTV

गुरुवारः स्वाति मालीवाल FIR दर्ज करवाती हैं

1-स्वाति मालीवाल से पुलिस का संपर्क होता है. पुलिस उनके घर जाती और बयान दर्ज करती है.

2- पुलिस उनके बयान के आधार पर FIR दर्ज करती है। पुलिस छेड़छाड़, गैर इरादतन हत्या और आपराधिक धमकी के तहत केस दर्ज करता है.

3- मालीवाल को मेडिकल चेकअप के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर लाया जाता है. उनका MRI, CT स्कैन और दूसरे टेस्ट करवाए जाते हैं। रात में ही बिभव कुमार को नोटिस दे दिया जाता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

शुक्रवारः पुलिस केजरीवाल के आवास पर क्राइम सीन दोहराती है

1- सीआरपीसी की धारा 164 के तहत कोर्ट के सामने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज करवाया जाता है.

2- इसके बाद पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचती है। क्राइम सीन का मुआयना करती है. फरेंसिक एक्सपर्ट भी साथ रहते हैं और जरूरी तफ्तीश पूरी करती हैं.

3-शाम को दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर केजरीवाल के घर पहुंचती है. सोमवार सुबह क्या हुआ था, बयानों को मिलवाने के लिए पुलिस क्राइम सीन को दोहराती है.

4- पुलिस बिभव कुमार की तलाश शुरू करती है. उनकी मोबाइल लोकेशन पंजाब के अमृतसर में मिलती है.

Latest and Breaking News on NDTV

शनिवार: पुलिस केजरीवाल के PA बिभव कुमार को गिरफ्तार करती है

1-दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया.  

2-स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है, जिसमें उनके पैर के पिछले हिस्से और दाहिने गाल पर चोट के निशान की बता कही गई है. 

3-स्वाति मालीवाल और बिभव कुमार के बीच हुई कथित मारपीट मामले में एक और वीडियो सामने आया है. इसमें सीएम आवास में मौजूद सिक्योरिटी अधिकारी स्वाति का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-स्‍वाति मालीवाल केस: दिल्‍ली पुलिस ने बिभव कुमार को सीएम केजरीवाल के घर से हिरासत में लिया

ये भी पढे़ं-"आंखों के नीचे और पैर में चोट...": स्वाति मालीवाल की मेडिको लीगल रिपोर्ट आई सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिल्ली के पानी की कहानी : क्या है हथिनीकुंड? कैसे यहां 3 हिस्सों में बंट जाती है यमुना, जानिए
सोमवार से शनिवार : बिभव गिरफ्तार... स्वाति मालीवाल केस में किस दिन क्या-क्या हुआ, पूरी कहानी समझिए
खीर भवानी मेले में भाईचारे और प्यार का पैगाम लेकर पहुंची इल्तिजा मुफ्ती, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें
Next Article
खीर भवानी मेले में भाईचारे और प्यार का पैगाम लेकर पहुंची इल्तिजा मुफ्ती, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;