विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

बैंकॉक में विश्व हिंदू कांग्रेस को संबोधित करेंगे मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संयुक्त महासचिव स्वामी विज्ञानानंद ने एक बयान में कहा, 'बैंकॉक 24 से 26 नवंबर तक विश्व हिंदू कांग्रेस (डब्ल्यूएचसी) 2023 की मेजबानी के लिए तैयार है.

बैंकॉक में विश्व हिंदू कांग्रेस को संबोधित करेंगे मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महीने के अंत में बैंकॉक में विश्व हिंदू कांग्रेस-2023 को संबोधित करेंगे. यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक ने बुधवार को दी.
चौबीस नवंबर से शुरू होने वाले तीन-दिवसीय सम्मेलन का आयोजन ‘वर्ल्ड हिंदू फाउंडेशन' द्वारा किया जा रहा है. यह इसका तीसरा संस्करण है. पहला संस्करण 2014 में दिल्ली में और दूसरा 2018 में शिकागो में आयोजित किया गया था.

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संयुक्त महासचिव स्वामी विज्ञानानंद ने एक बयान में कहा, 'बैंकॉक 24 से 26 नवंबर तक विश्व हिंदू कांग्रेस (डब्ल्यूएचसी) 2023 की मेजबानी के लिए तैयार है, जिसमें तीन दिवसीय बौद्धिक सभा के लिए विविध पृष्ठभूमि के हिंदू एकसाथ आएंगे.'' उन्होंने कहा, 'हम बैंकॉक में डब्ल्यूएचसी 2023 में डॉ. मोहन भागवत, माता अमृतानंदमयी, योगी आदित्यनाथ और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों की भागीदारी की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं.''

वर्ल्ड हिंदू फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी विज्ञानानंद ने कहा कि यह कार्यक्रम 'जयस्य आयतनं धर्मः' विषय के तहत ‘इम्पैक्ट कन्वेंशन सेंटर' में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ, सम्मेलन का उद्देश्य 'हिंदू समुदाय के सामने उत्पन्न चुनौतियों और अवसरों का पता लगाना और विचार-विमर्श के लिए एक व्यापक मंच' प्रदान करना है. विज्ञानानंद ने कहा कि जोहो संस्थापक श्रीधर वेम्बू, वैज्ञानिक एवं लेखक आनंद रंगनाथन, इतिहासकार विक्रम संपत और अन्य प्रसिद्ध वक्ता सम्मेलन में अपनी अंतर्दृष्टि साझा करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अतिरिक्त, तीन-दिवसीय सम्मेलन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी और कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि, फिल्म निर्माता विपुल ए शाह, भारत में सबसे बड़े चिकित्सा उपकरण निर्माता - स्कैनरे टेक्नोलॉजी के संस्थापक प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वप्रसाद अल्वा, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनुराग मायराल, नेपाली अरबपति उपेन्द्र महतो सहित अन्य लोग शामिल होंगे.'' आयोजन समिति के अध्यक्ष सुशील सर्राफ ने कहा कि डब्ल्यूएचसी हिंदू समुदाय के लिए चर्चा में शामिल होने और उनके मूल्यों, रचनात्मकता और प्रतिभा को उजागर करने के लिए एक 'सुसंगत वैश्विक मंच' के रूप में कार्य करता है.

ये भी पढ़ें- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: