2019 में 'मोदी सरनेम' वाले बयान को लेकर दर्ज मामले में राहुल गांधी को सूरत की जिला कोर्ट ने दोषी करार दिया और दो साल की सजा सुनाई. हालांकि उन्हें कोर्ट से ही जमानत मिल गई. इसको लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता और केंद्रीय कानून मत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी जो भी बोलते हैं, उससे केवल कांग्रेस पार्टी का नुकसान होता है. कांग्रेस के नेताओं ने ही बताया है कि राहुल के रवैये से सब खराब हो गया, पार्टी डूब रही है.
राहुल गांधी जो भी बोलते हैं उससे सिर्फ नुकसान ही होता है। उनकी पार्टी को तो नुकसान होता ही है, ये देश के लिए भी अच्छा नहीं है। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आज भी मुझे बताया कि राहुल गांधी के रवैये से सब खराब हो गया। उनकी पार्टी भी डूब रही है: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, दिल्ली pic.twitter.com/KDZ2UI4Dpa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि मैं सूरत कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. मैं भी मोदी हूं. मैंने राहुल गांधी के बयान को सुनने पर अपमानित महसूस किया था. मैंने भी राहुल गांधी के खिलाफ एक मानहानि का मुकदमा पटना के कोर्ट में दर्ज कराया है. मुझे उम्मीद है कि पटना के कोर्ट से मुझे न्याय मिलेगा.
राहुल गांधी ने चुनाव से पहले सारे मोदी चोर हैं का बयान दिया था, इस बयान के बाद से मोदी सरनेम रखने वाले कई लोगों ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया। सूरत जिला अदालत के साथ ही बाकी अदालतों में भी उन्हें ऐसे ही सज़ा सुनाई जानी चाहिए: BJP सांसद सुशील कुमार मोदी, दिल्ली pic.twitter.com/VmOtBXbPB5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
वहीं बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को और राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए, जब हम लोग कह रहे थे कि देश से माफी मांगो. राहुल गांधी ने देशद्रोहियों जैसा अपराध किया था, अब तो कोर्ट भी उनको दोषी ठहरा चुकी है. इसलिए कांग्रेस के लोगों को और राहुल गांधी को देश के साथ-साथ सबसे माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नाम पर, जाति के नाम पर और धर्म के नाम पर राजनीति करने का कांग्रेस का एक लंबा इतिहास रहा है. अब तो और भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरनेम का भी दुरुपयोग कर रहे हैं.
#WATCH गुजरात: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सूरत ज़िला अदालत से रवाना हुए। उन्हें आज कोर्ट ने एक मामले में 2 साल कैद की सज़ा सुनाई थी। इसके बाद उन्हें ज़मानत मिल गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
राहुल गांधी को उनकी कथित 'मोदी सरनेम' टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया था। pic.twitter.com/my0R6pTfUl
बता दें कि राहुल के खिलाफ यह मामला उनकी उस टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था, "क्यों सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही होता है?" राहुल के इस विवादित बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुरनेश मोदी ने याचिका दायर की थी. वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल ने उक्त टिप्पणी 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं