विज्ञापन
This Article is From May 22, 2015

प्रधानमंत्री की जगह 'परिधान मंत्री' बन गए हैं नरेंद्र मोदी : राज बब्बर

प्रधानमंत्री की जगह 'परिधान मंत्री' बन गए हैं नरेंद्र मोदी : राज बब्बर
राज बब्बर की फाइल तस्वीर
पटना: कांग्रेस नेता राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को निशाना बनाते हुए राहुल गांधी के नारे 'सूट, बूट की सरकार' में 'लूट' शब्द जोड़ दिया तथा कहा कि मोदी सरकार देशवासियों को ठग रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने पटना में संवाददाताओं से कहा, नरेंद्र मोदी की सरकार 'सूट, बूट और लूट की सरकार' बन गई है। यह सत्ता में एक साल पूरा कर रही है और समाज का हर तबका - युवा, बेराजगार, किसान या छोटे व्यवसायी इसकी कथनी और करनी से ठगा महसूस कर रहे हैं।

नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए बब्बर ने कहा, ‘‘वह प्रधानमंत्री की जगह 'परिधान मंत्री' बन चुके हैं और किसी महाराजा की तरह काम कर रहे हैं, जिन्हें आम आदमी की कोई फिक्र नहीं है।"

विदेश यात्राओं को लेकर मोदी पर वार करते हुए राज बब्बर ने कहा, हमारा देश लगातार प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहा है और प्रधानमंत्री कर दाताओं के पैसे पर विदेशों में घूम रहे हैं। चाहे यह मंगोलिया हो, दक्षिण कोरिया हो, चीन हो, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा या अमेरिका हो, वे हर जगह हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के पास सेल्फी लेने के लिए समय है, लेकिन किसानों के लिए समय नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज बब्बर, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, कांग्रेस, Raj Babbar, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Congress