विज्ञापन
This Article is From May 01, 2015

भूकंप से ज्यादा झटके मोदी सरकार ने दिए : लालू यादव

भूकंप से ज्यादा झटके मोदी सरकार ने दिए : लालू यादव
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि भूकंप से ज्यादा झटके मोदी सरकार ने दिए हैं।

लालू ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि पर नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए ट्वीट किया, 'भूकंप से ज्यादा झटके मोदी सरकार ने दिए। पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। मोदी का नसीब कहां गया तेल लेने?'

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने मोदी पर पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में हुई वृद्धि पर कहा था कि यह वृद्धि आम आदमी और कम आमदनी वालों पर भयानक कहर की तरह है।

गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने और स्थानीय स्तर पर डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में गुरुवार रात से वृद्धि कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरजेडी, राष्ट्रीय जनता दल, लालू प्रसाद यादव, प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी, Narendra Modi, Earthquake, Lalu Yadav, भूकंप