विज्ञापन
Story ProgressBack

मोदी सरकार 3.0 : जयंत चौधरी बने मंत्री, इंडिया गठबंधन छोड़ NDA में हुए थे शामिल 

जयंत चौधरी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे. उनकी पार्टी आरएलडी ने गठबंधन में मिली दोनों सीटों पर जीत दर्ज की है.

Read Time: 3 mins
मोदी सरकार 3.0 : जयंत चौधरी बने मंत्री, इंडिया गठबंधन छोड़ NDA में हुए थे शामिल 
जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने बागपत और बिजनौर सीटों पर जीत दर्ज की है.
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार में राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने मंत्री पद की शपथ ली है. भाजपा से गठबंधन के वक्‍त आरएलडी को एक मंत्री पद देने की बात तय हुई थी. जयंत चौधरी, अजित सिंह के बेटे और चौधरी चरण सिंह के पोते हैं. उनकी पार्टी आरएलडी ने इन लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) में शानदार प्रदर्शन किया है. गठबंधन में मिली बागपत और बिजनौर की दोनों सीटों पर आरएलडी के उम्‍मीदवारों ने जीत दर्ज की है. 

राज्यसभा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, जयंत चौधरी का जन्म 27 दिसंबर 1978 को डलास (अमेरिका) में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह और राधिका सिंह के घर हुआ था. उन्‍होंने ग्रेजुएशन दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के श्री वेंकटेश्‍वर कॉलेज से और फिर लंदन स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्‍स एंड पॉलिटिकल साइंस से अकाउंटिंग और फाइनेंस में एमएससी किया. 

Latest and Breaking News on NDTV

2009 में पहली बार बने थे सांसद 

2009 में जयंत चौधरी मथुरा से लोकसभा चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बने. उन्‍होंने 2014 में एक बार फिर मथुरा से चुनाव लड़ा, लेकिन भाजपा उम्‍मीदवार हेमा मालिनी के हाथों हार झेलनी पड़ी. साल 2021 में अजीत सिंह के निधन के बाद उन्‍होंने आरएलडी की कमान संभाली. 2022 से जयंत चौधरी राज्‍यसभा सदस्‍य हैं. साल 2022 का विधानसभा चुनाव जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ा था. हालांकि उनका गठबंधन प्रदेश में जीत नहीं दर्ज कर सका.  

पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में प्रभावी जाट समुदाय से आने वाले जयंत चौधरी किसानों और पिछड़ों के प्रमुख नेता के रूप में जाने जाते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

एनडीए से किया था गठबंधन 

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्‍न दिए जाने के ऐलान के बाद जयंत चौधरी इसी साल इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे. हालांकि समाजवादी पार्टी की ओर से राष्‍ट्रीय लोकदल को उत्तर प्रदेश में सात लोकसभा सीटों का ऑफर किया गया था. 

जयंत चौधरी ने 5 अगस्‍त 2011 को लोकसभा में भूमि अधिग्रहण पर लोकसभा में एक निजी सदस्‍य विधेयक पेश किया था. वहीं मथुरा सहित कई जिलों में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे आंदोलनों का हिस्‍सा भी रहे थे. 

जयंत चौधरी ने फैशन डिजाइनर चारू सिंह से शादी की है और उनके दो बच्‍चे हैं. 

ये भी पढ़ें :

* UP Lok Sabha Result 2024: उत्तर प्रदेश में केवल BJP ही नहीं सहयोगियों को भी लगा झटका, इस दल ने जीती सभी सीटें
* नीतीश, चिराग, चंद्रबाबू नायडू और जयंत चौधरी ने कैसे बचाई NDA की लाज, आंकड़ों से समझिए
* स्मृति इरानी, अनुराग ठाकुर... मोदी के नए मंत्रिमंडल से किस-किस का कटा पत्ता, देखें लिस्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
एंटी पेपर लीक कानून हुआ लागू, 10 साल की कैद और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान
मोदी सरकार 3.0 : जयंत चौधरी बने मंत्री, इंडिया गठबंधन छोड़ NDA में हुए थे शामिल 
मुलाकात हुई क्या बात हुई? BJP सांसद से उनके घर पर जाकर मिलीं सीएम ममता बनर्जी
Next Article
मुलाकात हुई क्या बात हुई? BJP सांसद से उनके घर पर जाकर मिलीं सीएम ममता बनर्जी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;