विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2023

बासमती चावल के लिए 1200 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य तय, जानें किन चावलों पर होगी छूट?

सरकार ने बासमती चावल का न्यूनतम निर्यात मूल्य 1200 डॉलर प्रति टन निर्धारित कर दिया है. अगर कोई निर्यातक इससे नीचे मूल्य पर कोई डील करता है, तो उसे रजिस्ट्रेशन और अलॉटमेंट सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाएगा.

बासमती चावल के लिए 1200 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य तय, जानें किन चावलों पर होगी छूट?
भारत द्वारा निर्यात किया जाने वाले कुल चावल का 25 प्रतिशत गैर-बासमती चावल होता है.
नई दिल्ली:

प्याज पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क तय करने के बाद अब सरकार प्रीमियम क्वालिटी के बासमती चावल के शिपमेंट को सीमित करने पर विचार कर रही है. वाणिज्य मंत्रालय ने बासमती चावल के निर्यात पर अंकुश लगाने के लिए उस पर लगभग 1200 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य लगाने के प्रस्ताव पर दिया है. केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग ने एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (APEDA) को एक पत्र भेजकर सूचित किया है. 

आसान शब्दों में कहा जाए तो सरकार ने बासमती चावल का न्यूनतम निर्यात मूल्य 1200 डॉलर प्रति टन निर्धारित कर दिया है. अगर कोई निर्यातक इससे नीचे मूल्य पर कोई डील करता है, तो उसे रजिस्ट्रेशन और अलॉटमेंट सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाएगा.

वाणिज्य विभाग ने कहा कि 21 अगस्त 2023 को सचिवों की समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें ये निर्णय लिया गया है. यह नियम 15 अक्टूबर 2023 तक प्रभावी रह सकता है और अक्टूबर 2023 के पहले सप्ताह में स्थिति की समीक्षा की जाएगी. APEDA से आग्रह किया गया है कि वह सचिवों की समिति (सीओएस) के इस निर्णय को क्रियान्वित करने के लिए फौरन कार्रवाई शुरू करे.

हाल के महीनों में देश से अच्छी मात्रा में बासमती चावल का निर्यात हुआ है, जबकि आगे भी इसका सिलसिला जारी रहने की उम्मीद की जा रही थी. 

गैर-बासमती सफेद चावल पर भी लगा बैन
पिछले महीने सरकार की ओर से घरेलू आपूर्ति को बढ़ाने और रिटेल कीमत को नियंत्रण में रखने के लिए गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात को बैन कर दिया गया था. पिछले साल सितंबर में सरकार ने टूटे चावल के निर्यात पर बैन लगाया था.

पक्के चावल के निर्यात पर 20 प्रतिशत का निर्यात शुल्क 
वहीं, भारत सरकार की ओर से शुक्रवार को पक्के चावल (Parboiled Rice) के निर्यात पर 20 प्रतिशत का निर्यात शुल्क लगा दिया गया है. सरकार ने ये कदम घरेलू स्तर पर पर्याप्त स्टॉक रखने और कीमतों को काबू में रखने के लिए लिया. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि 25 अगस्त को लगाया गया यह निर्यात शुल्क 16 अक्टूबर 2023 तक लागू रहेगा.
 

किन चावलों पर होगी छूट?
वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस निर्यात शुल्क से उन पक्के चावलों को राहत होगी, जिन्हें LEO (let Export Order) नहीं मिला है और पोर्ट्स पर पहुंच चुके हैं. साथ ही 25 अगस्त 2023 से पहले के लेटर ऑफ क्रेडिट मिले हुए हैं.

कितने चावल का निर्यात करता है भारत?
चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-जून के बीच भारत की ओर से 15.54 लाख टन गैर-बासमती सफेल चावल का निर्यात किया गया था, जो कि पिछले साल केवल 11.55 लाख टन था. गैर-बासमती सफेद चावल पर बैन लगाने का कारण खाद्य वस्तुओं की अधिक कीमत का होना था. 

खुदरा महंगाई दर 15 महीने के उच्चतम स्तर
खाद्य वस्तुओं की कीमत बढ़ने के कारण ही जुलाई में खुदरा महंगाई दर 15 महीने के उच्चतम स्तर 7.44 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो कि जून में 4.87 प्रतिशत थी.


ये भी पढ़ें:-

भारत को गैर-बासमती सफेद चावल से निर्यात प्रतिबंध हटाने के लिए ‘प्रोत्साहित' करेगा आईएमएफ

काला नमक चावल के विदेशी भी मुरीद, तीन साल में तीन गुना से अधिक बढ़ा निर्यात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com