विज्ञापन

देशभर में आज होगी मॉक ड्रिल, जान लें अपने राज्‍य का समय

देश में सिविल डिफेंस जिले तीन श्रेणियों में बंटे हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और परमाणु रिएक्टर वाले जिले जैसे कलपक्कम, सूरत, और तारापुर उच्च जोखिम वाली श्रेणी 1 में हैं

देशभर में आज होगी मॉक ड्रिल, जान लें अपने राज्‍य का समय
मॉक ड्रिल

Mock Drill Timing: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते बुधवार यानी 7 मई को देश के अलग-अलग जगहों पर मॉकड्रिल किया जाएगा. सोमवार को गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए निर्देश जारी किया था, जिसको लेकर मंगलवार से ही तैयारियां देखने को मिलीं. अब देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है, जिसमें देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई और सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य शामिल हैं. आइये जाने है किन- किन जगहों पर कब-कब मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा.

दिल्ली में बुधवार को मॉक ड्रिल की योजना है. शाम 4 बजे मॉक ड्रिल होगी, वहीं शाम 7 बजे ब्लैकआउट किया जाएगा. साथ ही गाजियाबाद के 10 स्कूलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया जाएगा. 
  • मुंबई में बुधवार शाम 4 बजे मॉक ड्रिल की जाएगी. इस दौरान मुंबई में अलग-अलग जगह पर लगे 60 सायरन बजाए जाएंगे. वहीं दक्षिण मुंबई के एक मैदान में लोगों को इकट्ठा कर उन्हें युद्ध जैसे हालात में कैसे बचाव करना है वह भी बताया जाएगा. ब्लैकआउट के बारे में सिविल डिफेंस सूत्रों का कहना है की पूरी मुंबई में ब्लैकआउट करने में आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यही वजह है कि मुंबई के उपनगर में एक छोटे इलाके में ब्लैकआउट करने की योजना पर काम किया जा रहा है.
  • मिजोरम में कल शाम 4 बजे व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.
  • नागालैंड के 10 सिविल जिलों में रक्षा जिले में शाम 4 बजे से मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.
  • बिहार के अलग-अलग जिलों में बुधवार की शाम 7:00 बजे से लेकर 10 मिनट 7:10 तक ब्लैकआउट होगा. इस दौरान सभी लाइटों को बंद करके वॉर लाइट सिचुएशन से बचने की तैयारी की जाएगी. पटना में भी कल 7:00 से 7:10 तक पटना की बिजली काट दी जाएगी साथ ही 80 जगह पर सायरन बजाया जाएगा. 6:58 में शाम को सायरन बजाया जाएगा 2 मिनट बाद सभी लोग बत्ती बंद कर देंगे.
  • लखनऊ में हवाई हमले के सायरन बजाने के साथ भीड़ नियंत्रण का अभ्यास होगा. यूपी में 19 उच्च जोखिम वाले स्थान चिह्नित किए गए हैं.

यूपी के 19 जिलों में किस-किस समय पर किस जिले में बजेगा सायरन

केटेगेरी (A)
नरोरा (बुलंदशहर) - 4 PM
केटेगेरी (B)
कानपुर- 9:30 AM /4 PM 
आगरा- 8 PM
प्रयागराज- 6:30 PM
गाजियाबाद- 10 AM/ 8 PM
झांसी- 4 PM
लखनऊ- 7 PM
मथुरा- 7 PM 
मेरठ- 4 PM 
सहारनपुर- 4 PM 

बक्शी का तालाब- गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार बक्शी का तालाब इलाके की मॉक ड्रिल को मीडिया कवर नहीं करेगी

चंदौली- 7 PM 
सरसावा- 4 PM
बरेली-  8 PM 
गोरखपुर- 6:30 PM
मुरादाबाद- 12 pm 
वाराणसी- समय निर्धारित नहीं हुआ है 
केटेगेरी (C)
बागपत-  7 PM
मुजफ्फरनगर- समय निर्धारित नहीं हुआ

ये भी पढ़ें- Mock Drill Video: UP, पंजाब, राजस्थान और जम्मू समेत देशभर में आपात परिस्थितियों से निपटने की चल रही तैयारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: