
Mock Drill Video: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले में आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े एक्शन भी लिए. अब इसी बीच गृह मंत्रालय ने राज्यों को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं. इसमें हवाई हमले की चेतावनी सायरन, कंट्रोल रूम, वायुसेना से हॉटलाइन, और महत्वपूर्ण सेवाओं जैसे अग्निशमन की जांच होगी. इस मॉक ड्रिल में हवाई हमले की स्थिति में ब्लैकआउट और आपातकालीन निकासी का भी अभ्यास होगा. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों में बिजली संयंत्र, कारखाने और सार्वजनिक ढांचों को छिपाने का अभ्यास होगा. बता दें कि यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद पहला ऐसा अभ्यास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को जवाबी कार्रवाई की छूट दी है, जिससे पाकिस्तानी सेना के भारतीय शहरों पर हमले की आशंका बढ़ गई है.
#WATCH | Students in a Jammu school being trained to respond to any eventuality during a mock drill exercise
— ANI (@ANI) May 6, 2025
MHA has directed countrywide mock drills on May 7 pic.twitter.com/NxxxmOGetn
लखनऊ में हवाई हमले के सायरन बजाए गए और भीड़ नियंत्रण का अभ्यास होगा. यूपी में 19 उच्च जोखिम वाले स्थान चिह्नित किए गए हैं.
#WATCH | UP: Civil Defence, Police and local administration rehearse mock drill exercise in Lucknow's Police Lines, following MHA's order for nationwide mock drills on May 7 pic.twitter.com/ipJHVivYZE
— ANI (@ANI) May 6, 2025
दिल्ली पुलिस को कनॉट प्लेस जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आपातकालीन प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई. पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान और पंजाब के जिलों में भी सतर्कता है. पुलिस और सीमा अधिकारी आतंकवादियों और जासूसों पर नजर रख रहे हैं.
#WATCH | Srinagar, J&K | SDRF personnel hold exercise to prepare for tomorrow's mock drill at Dal lake
— ANI (@ANI) May 6, 2025
MHA has asked several states and UTs to conduct mock drills for effective civil defence, tomorrow, May 7. pic.twitter.com/FEUQYw8huG
पंजाब के 20 जिलों और ओडिशा के 12 स्थानों, जैसे पुरी, में भी अभ्यास होंगे. पुरी में 27 जून को रथ यात्रा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) कमांडो तैनात हैं.
कर्नाटक के 3 और गुजरात के 15 जिलों में भी अभ्यास होंगे. मणिपुर की राजधानी इंफाल में अग्निशमन सेवाओं के लिए खास मोटरबाइक तैनात की गई हैं, ताकि संकरी गलियों में तेजी से पहुंचा जा सके.
Manipur enhances fire response with high-tech motorbikes.#manipur #imphal #motorbike pic.twitter.com/pfJQLwu7H8
— ANI (@ANI) May 6, 2025
देश में सिविल डिफेंस जिले तीन श्रेणियों में बंटे हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और परमाणु रिएक्टर वाले जिले जैसे कलपक्कम, सूरत, और तारापुर उच्च जोखिम वाली श्रेणी 1 में हैं.
ये भी पढ़ें- मॉक ड्रिल क्या होती है... कैसे मुश्किल समय की रिहर्सल नागरिकों के लिए होती है मददगार, बता रहे रक्षा विशेषज्ञ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं