विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2012

लापता अभिनेत्री लैला को परिवार सहित मारा जा चुका है : पुलिस

मुंबई: पिछले 11 महीने से लापता बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, तीन लोगों ने लैला को उसके पूरे परिवार सहित मार डाला था।

लैला और उसके परिवार के अपहरण के मामले में लगभग दो हफ्ते पहले जम्मू एवं कश्मीर पुलिस की पकड़ में आए लैला के सौतेले पिता परवेज़ टाक ने पूछताछ के दौरान बताया कि लैला सहित उसके परिवार की हत्या की जा चुकी है। टाक के मुताबिक ये हत्याएं मुंबई में आसिफ शेख, अफगान खान और सोनू नाम के तीन लोगों ने कीं।

इन तीन लोगों में से आसिफ शेख लैला की मां सेलिना खान का दूसरा पति है, जबकि परवेज़ तीसरा पति। हत्याकांड में शामिल तीसरा व्यक्ति अफगान खान लैला का प्रेमी था, लेकिन इस रिश्ते को लेकर वह पिछले कुछ समय से तनाव में था, इसलिए वह साजिश का हिस्सा बना। तीसरा आरोपी सोनू इस साज़िश का हिस्सा कैसे और क्यों बना, यह अभी साफ नहीं है। परवेज़ के मुताबिक आसिफ नहीं चाहता था कि सेलिना खान मुंबई की अपनी प्रॉपर्टी बेचे, और इसी विवाद के चलते लैला और उसके परिवार की हत्या की गई।

जम्मू पुलिस से मिली इस जानकारी के आधार पर मुंबई पुलिस उस जगह पर पहुंच रही है, जहां परवेज ने लैला और उसके परिवार की हत्या किए जाने का खुलासा किया है। साथ ही क्राइम ब्रांच की एक टीम परवेज की हिरासत के लिए जम्मू जा रही है।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान और उसके परिवार के गुमशुदा होने की शिकायत लैला के पिता नादिर पटेल ने दर्ज करवाई थी। अपहृत लोगों में लैला, उसकी मां सेलिना, उसकी बड़ी बहन, जुड़वां बच्चे और एक अन्य संबंधी शामिल थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Actor Shot Dead, Bollywood Actor Found Dead, Bollywood Actor Shot Dead, Laila Khan, Parvez Tak, परवेज तक, अभिनेत्री की हत्या, बॉलीवुड अभिनेत्री की हत्या, लैला खान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com