विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 24, 2023

कुकर्म का बदला लेने के लिए नाबालिगों ने की हत्या, सूखी घास और कपड़ा डालकर जलाया शव

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने हत्या में इस्तेमाल हथियार, पत्थर और एक डंडा बरामद किया है. हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने ने भी मृतक को खराब आचरण वाला व्यक्ति घोषित किया था. मामले की जांच की जा रही है.'

Read Time: 3 mins
कुकर्म का बदला लेने के लिए नाबालिगों ने की हत्या, सूखी घास और कपड़ा डालकर जलाया शव
सांकेतिक फोटो

Delhi Crime News: दक्षिणपूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन में अपने साथ हुए कुकर्म का बदला लेने के लिए एक नाबालिग ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 25 वर्षीय युवक की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या (Murder) कर दी और सूखी घास तथा कपड़े की मदद से उसका शव जला दिया. पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को बताया कि युवक कथित तौर पर अक्सर एक आरोपी से कुकर्म करता था जिसके बाद उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे मारने की साजिश रची. 

तीनों आरोपी नाबालिग हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने 23 दिसंबर की रात को घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद तीनों नाबालिगों को पकड़ लिया जिनकी उम्र 16 से 17 साल के बीच है.' पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एक दल तैनात किया गया था और उसने निजामुद्दीन बस्ती इलाके से आरोपियों को पकड़ लिया. 

पुलिस ने बरामद किया आधा जला शव

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने आजाद नामक युवक की हत्या और खुसरो पार्क के समीप उसका शव रखने की बात कबूल कर ली है. उनके कबूलनामे के बाद पुलिस दल उन्हें लेकर घटनास्थल पर पहुंचा और पार्क से आधा जला शव बरामद किया. पुलिस ने बताया कि अपराध जांच दल ने घटनास्थल का मुआयना किया है. 

सूखी घास और कपड़े से जलाया शव

जांचकर्ताओं ने कहा, 'हमने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भिजवाया गया है. हत्या और अपराध के सबूत छिपाने के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 21 दिसंबर की रात को युवक की हत्या की और सूखी घास तथा कपड़ा रखकर उसका शव जलाने की कोशिश की.'

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने हत्या में इस्तेमाल हथियार, पत्थर और एक डंडा बरामद किया है. हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने ने भी मृतक को खराब आचरण वाला व्यक्ति घोषित किया था. मामले की जांच की जा रही है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"घोर अवैधता कैसे बरती गई?" बिना परमिशन पेड़ काटने पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछे सवाल
कुकर्म का बदला लेने के लिए नाबालिगों ने की हत्या, सूखी घास और कपड़ा डालकर जलाया शव
बिहार में एक हफ्ते में गिरा तीसरा पुल, मोतिहारी में डेढ करोड़ की लागत से बना ब्रिज धाराशायी
Next Article
बिहार में एक हफ्ते में गिरा तीसरा पुल, मोतिहारी में डेढ करोड़ की लागत से बना ब्रिज धाराशायी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;