प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पीडीपी अध्यक्ष के आवास की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के हथियार रविवार रात अज्ञात आतंकवादियों ने छीन लिए.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, दयालगाम स्थित वकील जावेद अहमद शेख के आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकमियों पर छह-आठ आतंकवादियों ने रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे हमला किया और उनकी चार एके राइफल छीन पर फरार हो गए.
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की पहचान करने के लिए दक्षिण कश्मीर में चेतावनी जारी कर दी गई है. घाटी में पिछले 10 हफ्तों से जारी अशांति के बीच पुलिासकर्मी से हथियार छीनने की यह पांचवीं घटना है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, दयालगाम स्थित वकील जावेद अहमद शेख के आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकमियों पर छह-आठ आतंकवादियों ने रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे हमला किया और उनकी चार एके राइफल छीन पर फरार हो गए.
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की पहचान करने के लिए दक्षिण कश्मीर में चेतावनी जारी कर दी गई है. घाटी में पिछले 10 हफ्तों से जारी अशांति के बीच पुलिासकर्मी से हथियार छीनने की यह पांचवीं घटना है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं