
उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के मारवाड़ क्षेत्र में मौजूद है नागौर जिला, जहां बसा है मेरता विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 252405 मतदाता थे, और उन्होंने आरएलटीपी उम्मीदवार इंदिरा देवी को 57662 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मण राम मेघवाल को 44827 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 12835 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में मेरता विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुखाराम ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 78069 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मण राम को 42520 वोट मिल पाए थे, और वह 35549 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में मेरता विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार सुखराम को कुल 58476 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पंचराम इंदावर दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 34436 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 24040 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं