
भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एंटीगुआ पहुंचा भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी
स्थानीय पासपोर्ट भी मिला
चोकसी इस माह वहां पहुंचा है
यह भी पढ़ें : PNB घोटाले के PM और FM पर लगाए आरोप, SC ने कहा- ये याचिका PIL के दायरे में नहीं आती
सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक में दो अरब डॉलर के घोटाले के मास्टरमाइंड में से एक गीतांजलि समूह के प्रमोटर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल से संपर्क किया था. इस आधार पर जून में रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया गया था. उन्होंने बताया कि इंटरपोल चोकसी के भांजे नीरव मोदी और उसके भाई निशाल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुका है. वहीं, चोकसी के खिलाफ इसी प्रकार के नोटिस का अनुरोध इंटरपोल के समक्ष लंबित है.
VIDEO : क्या नीरव मोदी का प्रत्यर्पण होगा?
आरसीएन जारी होने का मतलब है कि लियोन स्थित अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग एजेंसी के सदस्य देश उसे गिरफ्तार कर प्रत्यर्पित कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं