विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2018

आतंकी के परिवार से मारपीट करने पर महबूबा मुफ्ती ने पुलिस को चेताया, कहा- इसके होंगे खतरनाक नतीजे

आतंकी के परिवार से मिलने के बाद पूर्व सीएम जम्मू कश्मीर पुलिस से खासी नाराज नजर आईं.

महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जम्मू कश्मीर पुलिस से नाराज नजर आईं पूर्व सीएम
आतंकियों के परिजनों की पिटाई पर जताई चिंता
पुलिस को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी
पुलवामा:

एक संदिग्ध आतंकवादी की बहन से मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को चेताया कि अगर आतंकवादियों के परिजनों का उत्पीड़न नहीं रुका तो इसके ''खतरनाक परिणाम'' होंगे. इस महिला की जम्मू कश्मीर पुलिस के कर्मियों ने कथित रूप से पिटाई की थी. महबूबा ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में रूबीना नाम की महिला से उसके आवास पर मुलाकात की. 

महबूबा का BJP पर तंज: खुदा का शुक्र है कि गायों को वोट देने का अधिकार नहीं दिया गया

मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा, ''(मैंने) पुलवामा के पातीपुरा का दौरा किया जहां रूबीना (जिसका भाई आतंकवादी है), उनके पति और भाई की पुलिस हिरासत में बेरहमी से पिटाई की थी. गंभीर तरह चोटों के कारण वह बिस्तर से उठ नहीं पा रही हैं.''  

पीडीपी की प्रमुख ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से इस घटना में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की. मुफ्ती ने कहा, ''(मैंने) जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से कार्रवाई करने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने का अनुरोध किया. अगर आतंकवादियों के परिजनों का उत्पीड़न नहीं रुकता है तो इसके ऐसे परिणाम होंगे जिससे घाटी में अलगाव और बढ़ सकता है.

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: