शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की बिहार के सासाराम में चुनावी रैली थी. अगले हफ्ते होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections 2020) से पहले ये उनकी पहली चुनावी रैली थी. पीएम ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर हमला करते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का भी जिक्र किया था. उनके इस भाषण पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP Chief Mehbooba Mufti) की प्रतिक्रिया आई है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाए कि बीजेपी और केंद्र के पास दिखाने को कुछ असली मुद्दा या काम नहीं है, इसलिए वो भाषणों में ऐसी बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'उनके पास वोट मांगने के लिए दिखाने को कुछ नहीं है. वो कहते हैं कि अब आप जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं, हमने आर्टिकल 370 हटा दिया है. फिर वो कहते हैं कि वो फ्री में वैक्सीन बांटेंगे. आज पीएम मोदी को वोट के लिए आर्टिकल 370 की बात करनी पड़ी. यह सरकार देश की समस्याएं दूर करने में बिल्कुल नाकाम रही है.'
पीडीपी नेता ने भारत की जीडीपी ग्रोथ बांग्लादेश से भी कम रहने के अनुमान को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'जब अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर आते हैं तो हम बांग्लादेश से भी पीछे हैं. चाहे बेरोजगारी हो या फिर कोई और मुद्दा, यह सरकार हर फ्रंट पर फेल हुई है. जब ये हर जगह फेल हो जाते हैं तो इन्हें कश्मीर और आर्टिकल 370 की याद आती है.'
They've nothing to show to ask for votes. They say you can buy land in J&K, we've abrogated Article 370. Then they said they will give free vaccines. Today PM Modi had to speak of Article 370 for votes. This govt has failed to solve the issues of this nation: Mehbooba Mufti, PDP https://t.co/yzs5TqzuXZ pic.twitter.com/1ns1KySxiS
— ANI (@ANI) October 23, 2020
बता दें कि पीएम मोदी ने सासाराम की अपनी रैली में शुक्रवार को विपक्ष पर हमला करते हुए कहा था कि 'सबको आर्टिकल 370 हटाए जाने का इंतजार था लेकिन ये लोग कह रहे हैं कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो वो इस फैसले को पलट देंगे.' पीएम ने अपने भाषण में कहा, 'एनडीए सरकार ने आर्टिकल 370 को हटा दिया. ये लोग कहते हैं कि अगर ये वापस सत्ता में आए तो इसे दोबारा ले आएंगे. ऐसे बयान देने के बाद ये लोग बिहार में वोट मांगने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं? क्या यह बिहार का अपमान नहीं है? ऐसा राज्य जो अपने बेटे-बेटियों को सीमा पर सुरक्षा करने के लिए भेजता है.'
यह भी पढ़ें : रिहा होने के बाद बोलीं महबूबा मुफ्ती- हमसे जो छीना है, वो वापस लेकर रहेंगे
वहीं इसी हफ्ते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार के जमुई में चुनावी रैली संबोधित करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि पीएम मोदी और अमित शाह ने सबकुछ बदल दिया है. अब बिहार के लोग भी कश्मीर में जमीन के मालिक बन सकते हैं.
पिछले साल अगस्त में केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाते हुए इसे मिला विशेष दर्जा वापस ले लिया था. इस दौरान महबूबा मुफ्ती सहित सभी बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था. केंद्र ने इसके पीछे अस्थिरता फैलने का डर बताया था. महबूबा मुफ्ती को अभी पिछले हफ्ते ही 14 महीनों की नजरबंदी के बाद रिहा किया गया था.
(ANI से इनपुट के साथ)
Video: अनुच्छेद 370 पर बोले PM मोदी- भारत अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं