विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

जम्मू-कश्मीर समस्या के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में रो पड़ीं सीएम महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर समस्या के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में रो पड़ीं सीएम महबूबा मुफ्ती
बैठक में अपने आंसू पोंछते सीएम मुफ्ती
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य की समस्या का हल करने के लिए राजनीतिक रूप से एक समावेशी एजेंडा के तहत सभी दलों के प्रतिनिधियों को एक मंच पर आने का आह्वान किया। उन्होंने पाकिस्तान के साथ वार्ता प्रक्रिया बहाल करने की भी हिमायत की। इस बैठक में राज्य के हालात पर बात करते हुए एक बार तो महबूबा मुफ्ती रो तक पड़ीं।

महबूबा ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘देश के राजनीतिक नेतृत्व को सभी हितधारकों को एक मंच पर लाना होगा और एक ऐसा एजेंडा आगे बढ़ाना होगा जो राजनीतिक रूप से समावेशी हो और विकासपरक हो ताकि जम्मू कश्मीर के समक्ष मौजूद चुनौतियों का हल हो सके।’’ उन्होंने कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर की मौजूद समस्याओं और चुनौतियों के हल के लिए एक सहायक के रूप में काम करेगी बशर्ते कि सभी हितधारकों तक पहुंचने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

उन्होंने कहा, ‘‘युवाओं सहित सभी हितधारकों तक पहुंच कर ही जम्मू-कश्मीर के लिए एक नये भविष्य का खाका खींचा जा सकता है। युवाओं को बड़ी कीमत चुकानी होगी क्योंकि पिछले छह दशकों से राज्य में अनिश्चितता कायम है।’’ महबूबा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों की आवाज सुनी जानी चाहिए और विश्वास बहाली के ठोस उपाय किए जाने चाहिए ताकि अलगाव और विश्वास के अभाव को दूर किया जा सके। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा गठित पांच कार्यकारी समूहों की सिफारिशों को लागू कर इस सिलसिले में एक शुरुआत की जा सकती है। उन्होंने पीडीपी-भाजपा के ‘एजेंडा ऑफ अलायंस’ की भी हिमायत की।

हाल के प्रदर्शन के दौरान लोगों की जानें जाने और घायल होने पर दुख जताते हुए महबूबा ने कहा कि जब अनिश्चितता और अशांति ने राज्य में समाज के सभी तबके को प्रभावित किया है, ऐसे में युवा इसके खास निशाना बनेंगे क्योंकि हिंसा ने समूची युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, सर्वदलीय बैठक, Jammu Kashmir, Chief Minister Mehbooba Mufti, All Party Meeting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com