विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2022

मेघालय: शिलांग में बेरोजगारी रैली के दौरान भड़की हिंसा, कई लोग घायल

रैली का आयोजन करने वाले फेडरेशन ऑफ खासी जयंतिया एंड गारो पीपल (एफकेजेजीपी) के अध्यक्ष डंडी खोंगसिट ने हिंसा पर खेद व्यक्त किया और मीडियाकर्मी पर हमले के लिए माफी मांगी.

मेघालय: शिलांग में बेरोजगारी रैली के दौरान भड़की हिंसा, कई लोग घायल
प्रतीकात्मक फोटो.

शिलांग. मेघालय में रिक्त सरकारी पदों को भरने की मांग को लेकर शुक्रवार को शिलांग में आयोजित एक रैली में हिंसा भड़क गई. इस दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना है. प्रदर्शनकारियों ने राहगीरों पर लाठियों से हमला किया और वाहनों को नुकसान पहुंचाया, जिससे हिंसा भड़की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मारपीट के दौरान घायल हुए लोगों में एक स्थानीय समाचार पत्र का वीडियो पत्रकार भी शामिल है.

रैली का आयोजन करने वाले फेडरेशन ऑफ खासी जयंतिया एंड गारो पीपल (एफकेजेजीपी) के अध्यक्ष डंडी खोंगसिट ने हिंसा पर खेद व्यक्त किया और मीडियाकर्मी पर हमले के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं दुखी हूं और मैं एक मीडियाकर्मी पर हुए हिंसक हमले के लिए माफी मांगता हूं. आज हमारी ताकत और शक्ति दिखाने का समय नहीं है, लेकिन अगर सरकार युवाओं के मुद्दों का समाधान नहीं करती है, तो इसे शुरुआत समझा जा सकता है....'' एफकेजेजीपी लंबे समय से राज्य सरकार में खाली पदों को तत्काल भरने की मांग कर रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि रैली पुलिस की मौजूदगी में निकाली जा रही थी, लेकिन फिर भी कुछ लोगों ने शहर के खिंडैलाड जंक्शन और धनकेटी इलाके में राहगीरों पर हमला किया. हिंसा के मद्देनज़र, अधिकारियों ने रैली के मार्ग में पड़ने वालीं कई दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया.

पुलिस ने बताया कि उक्त हिंसक घटना के संबंध में दो मामले दर्ज किए गए हैं. ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक (शहर) विवेक सैयम ने ‘पीटीआई-' से कहा, ‘‘शुक्रवार को हुई हिंसा के सिलसिले में हमने दो मामले दर्ज किए हैं.''
 

'कीचड़ में पत्थर मारने पर मारने वाले पर भी कीचड़ उछलता हैट : CBI जांच पर गवर्नर सत्यपाल मलिक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com