कोनराड संगमा एक बार फिर मेघालय के CM बनेंगे.
कोनराड संगमा एक बार फिर मेघालय के CM बनेंगे. 7 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. राज्य में 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित किए गए. इनके मुताबिक, कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और उसने 59 में से 26 सीटों पर जीत दर्ज की है. वह बहुमत का आंकड़ा हासिल करने से कुछ सीट से चूक गई है.
इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि संगमा ने नई सरकार के गठन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से समर्थन मांगा है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) ने 11 सीट जीती है. वह संगमा के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार में एनपीपी की सहयोगी थी. 2018 के विधानसभा चुनाव में उसने सिर्फ छह सीट जीती थी. कांग्रेस और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने पांच-पांच सीट पर जीत हासिल की है.
मेघालय में बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरने की भाजपा की महत्वाकांक्षा विफल हो गई, क्योंकि इस बार भी वह दो सीटों पर सिमट गई. पिछले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के दो ही उम्मीदवार जीते थे. भाजपा नेतृत्व ने मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली सरकार पर देश की ‘सबसे भ्रष्ट' राज्य सरकार होने का आरोप लगाया था, लेकिन दोनों पार्टियां अब फिर से एक साथ काम करने के लिए सहमत हो सकती हैं. भाजपा संगमा के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा थी, लेकिन चुनाव से पहले वह अलग हो गई थी.
यह भी पढ़ें-
मोदी विश्व के सभी नेताओं में सबसे चहेते : इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी, जानें और क्या हुई बात
जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में संयुक्त बयान जारी करने पर सहमति नहीं बनी, जानें कहां फंसा पेंच
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं