विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2018

बैंकों के फंसे कर्ज पर PMO में अहम बैठक, 12 कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत

नीति आयोग का मानना है कि इन कंपनियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई जरूरी है. बैंकों को दोषी कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी जिससे बैकों से कर्ज लेकर न चुकाने वालों के अंदर डर पैदा हो.

बैंकों के फंसे कर्ज पर PMO में अहम बैठक, 12 कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत
एनपीए को लेकर पीएमओ में बैठक हुई है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जिन 12 कंपनियों का बैंकों पर सबसे ज़्यादा बकाया है, उनसे वसूली की तैयारी हो रही है. आज इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में एक अहम बैठक हुई. बैठक में आने वाले दिनों की कार्रवाई पर विचार किया गया. बैठक में हुई चर्चा के मुताबिक इन कंपनियों के खिलाफ एक महीने के अंदर मामला दर्ज होगा. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्युनल ये देखेगा कि इन कंपनियों से पैसा वसूली का कोई रास्ता निकल सकता है या इन्हें बेच कर ही वसूली की जा सकती है.

NPA खातों की जांच करें या कार्रवाई के लिये तैयार रहें, सरकार ने बैंक अधिकारियों को दी चेतावनी

नीति आयोग का मानना है कि इन कंपनियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई जरूरी है. बैंकों को दोषी कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी जिससे बैकों से कर्ज लेकर न चुकाने वालों के अंदर डर पैदा हो. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से बैंकों के एनपीए यानी डूबे हुए पैसे को लेकर देश भर में बहस चल रही है. बैंकों के कुल 8 लाख करोड़ रुपये कंपनियों के पास फंसे हुए हैं. ये पैसा रखने वाली 500 कंपनियों की पहचान हो चुकी है. इनमें से 12 कंपनियों के पास करीब दो लाख करोड़ हैं. 
नेशनल रिपोर्टर : पीएनबी घोटाले के लिए कांग्रेस और UPA सरकार जिम्मेदार​


बरसों से ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठती रही है अब आरबीआई की इस पहल के बाद बैंकों को और सरकार को भी इस मसले से सख्ती से निपटने का एक मौका मिला है. देखने वाली बात यह होगी कि इस ये कार्रवाई कितने आगे तक जाती है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com