विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2022

'आप' ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए जारी की 134 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया

'आप' ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए जारी की 134 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों को पहली लिस्ट शुक्रवार को जारी कर दी. पहली सूची में 134 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. देर शाम को यह लिस्ट जारी की गई. इससे पहले उम्मीदवारों के नामों पर दोपहर 12 बजे से अरविंद केजरीवाल के घर पर PAC की बैठक में मंथन चलता रहा.

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को एमसीडी चुनाव के लिए अपने 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया. 

पीएसी ने सर्व सम्मति से आम आदमी पार्टी से जुड़कर जमीनी स्तर पर काम करने वाले 90 फीसदी पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट देने का निर्णय लिया. इससे पहले,‘आप' के टिकट पर एमसीडी का चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था. पार्टी ने सभी आवेदकों का सर्वे कराया और स्थानीय लोगों से फीडबैक लेने के बाद उनको टिकट दिया है.

पार्टी ने आदर्श नगर से पूर्व कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल और मॉडल टाउन से नथुराम नागर, ज़ाकिर नगर से सलमा खान और श्रीनिवास पुरी से इंदु को उम्मीदवार बनाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com