असम के सिलचर में मंगलवार रात मेडिकल के अंतिम वर्ष के एक छात्र को उसके घर की छत से लटका हुआ पाया गया. 24 वर्षीय छात्र सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने कहा कि छात्र ने रात करीब 10 बजे तारापुर स्थित अपने आवास पर फांसी लगा ली और अधिकारी आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे.
'मेरी आत्महत्या के लिए कोई जिम्मेदार नहीं'
छात्र के कमरे से दो नोट बरामद हुए, जिसमें उसने बताया कि वह अवसादग्रस्त है और उसने अपनी मां से माफी मांगी है. एक नोट में कहा गया, "मां, मुझे माफ कर दो. मैं आज तुम्हें छोड़ रहा हूं. मैं अवसाद को संभालने में असमर्थ हूं और मुझे अपने सीने के पास दर्द महसूस हो रहा है." दूसरे नोट में छात्र ने लिखा, ''मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं, मेरी आत्महत्या के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.''
एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि छात्र के परिवार के सदस्यों ने पुष्टि की है कि नोट्स में लिखावट उससे मेल खाती है, फिर भी वे इसे विशेषज्ञों से सत्यापित कराएंगे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "प्रथम दृष्टया, यह आत्महत्या से मौत का मामला प्रतीत होता है."
सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के साथी छात्रों ने 24 वर्षीय को शैक्षणिक रूप से उज्ज्वल बताया और कहा कि वह काफी हद तक अपने तक ही सीमित रहता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं