विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2022

PFI के बाद RSS पर बैन लगाने की मांग के समर्थन में  मायावती बोलीं- सरकार की नीयत में खोट

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने आरएसएस पर भी बैन लगाने की मांग को अपना समर्थन दिया है. मायावती ने कहा, " अगर पीएफआई देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए खतरा है तो उस जैसी अन्य संगठनों पर भी बैन क्यों नहीं लगना चाहिए?".

PFI के बाद RSS पर बैन लगाने की मांग के समर्थन में  मायावती बोलीं- सरकार की नीयत में खोट
मायावती, प्रमुख, बहुजन समाज पार्टी
उत्तर प्रदेश:

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(PFI) को भारत सरकार ने बैन कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के सबूत मिलने के बाद पीएफआई और उससे जुड़े आठ संगठनों पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने पीएफआई से आरएसएस की तुलना करते हुए कहा कि ये दोनों समान हैं और प्रतिबंध इन दोनों पर लगना चाहिए. उन्होंने RSS पर प्रतिबंध लगाने की मांग को अपना समर्थन दिया है.

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, "केन्द्र द्वारा पीपुल्स फ्रण्ट आफ इण्डिया (पीएफआई) पर देश भर में कई प्रकार से टारगेट करके अन्ततः अब विधानसभा चुनावों से पहले उसे उसके आठ सहयोगी संगठनों के साथ प्रतिबन्ध लगा दिया है, उसे राजनीतिक स्वार्थ व संघ तुष्टीकरण की नीति मानकर यहां लोगों में संतोष कम व बेचैनी ज्यादा है."

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, "यही कारण है कि विपक्षी पार्टियां सरकार की नीयत में खोट मानकर इस मुद्दे पर भी आक्रोशित व हमलावर हैं और आरएसएस पर भी बैन लगाने की मांग खुलेआम हो रही है कि अगर पीएफआई देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए खतरा है तो उस जैसी अन्य संगठनों पर भी बैन क्यों नहीं लगना चाहिए?".

इससे पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि पीएफआई के साथ-साथ आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए. मुस्लिमों के साथ गलत हो रहा है. इस बार बीजेपी का पताका नहीं फहराया जाएगा. वहीं केरल में कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग या आईयूएमएल ने कथित तौर पर आतंकी गतिविधियों के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया या पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि आरएसएस पर भी बैन लगना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- 
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव : मल्लिकार्जुन खड़गे मैदान में, दिग्विजय सिंह हुए रेस से बाहर
सपना चौधरी ने डांडिया में मचा डाली धूम, दीपिका पादुकोण के 'नगाड़ा संग ढोल' पर किया शानदार डांस- देखें वीडियो

MP:ज्ञानवापी मामला : "शिवलिंग का हो 'साइंटिफिक एग्जामिनेशन"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com