विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

बीएसपी प्रमुख मायावती चाहती हैं गरीब सवर्णों को भी मिले आरक्षण

बीएसपी प्रमुख मायावती चाहती हैं गरीब सवर्णों को भी मिले आरक्षण
मायावती ने सरकारी और निजी क्षेत्र में पदोन्‍नति में आरक्षण की भी वकालत की है
नई दिल्‍ली: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को दलितों और जनजातीय समुदाय के लोगों को सरकारी व निजी क्षेत्रों में पदोन्नति में आरक्षण देने की मांग की। मायावती ने राज्यसभा में अपने भाषण में सवर्णों  के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए भी आरक्षण की मांग की।

बसपा अध्यक्ष ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संविधान पर हुई चर्चा के अंत में काफी बातें कहीं। यह बेहतर रहा होता अगर उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए पदोन्नति में आरक्षण, निजी क्षेत्र में आरक्षण, सवर्णो में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण जैसी समाज के कमजोर तबकों को लाभ पहुंचाने वाली अच्छी योजनाओं का ऐलान किया होता।' मायावती ने बीआर अंबेडकर की 125वीं जयंती के मौके पर हो रहे कार्यक्रमों के तहत होने वाली चर्चा में ये बातें कहीं।

अंबेडकर के रास्ते पर चले सरकार
उन्होंने मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री विदेश में बौद्ध धर्म की महानता का बखान करते हैं। लेकिन, भारत में वह और उनके साथियों का काम इसकी शिक्षा के विपरीत रहता है। भगवान बुद्ध ने मानवता और शांति का उपदेश दिया था। ये ऐसे संदेश हैं जिनकी आज बहुत जरूरत है। मैं सरकार को अंबेडकर के रास्ते पर चलने की सलाह दूंगी।'

जनादेश का सम्‍मान करे विपक्ष : वेंकैया
दूसरे दिन चर्चा की शुरुआत करते हुए संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने विपक्ष से 2014 लोकसभा चुनाव के जनादेश का सम्मान करने को कहा। उन्होंने कहा, 'हमें जनादेश के प्रति सहिष्णु बनना चाहिए। इसका सम्मान करना चाहिए, मुद्दा यह नहीं हो सकता कि आप इसे पसंद करते हैं या नहीं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएसपी, मायावती, पदोन्‍नति, आरक्षण, संसद, BSP, Mayawati, Pramotion, Reservation, Parliament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com