विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2012

मथुरा में पड़ोसी ने महिला को जिंदा जला डाला

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शुक्रवार को एक पड़ोसी ने किसी बात पर नाराज होकर एक महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से जली महिला की देर रात मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोविंद नगर थाना क्षेत्र निवासी राम गोपाल का अपने पड़ोस की एक महिला के यहां आना-जाना था। शुक्रवार को जब उसका पति घर पर नहीं था, तब रामगोपाल वहां पहुंच गया। वहीं दोनों में किसी बात पर तकरार हो गई और रामगोपाल ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकाल कर महिला पर छिड़क कर आग लगा दी और भाग गया।

पड़ोसियों ने गंभीर रूप से जली महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया न जा सका। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला को जिंदा जलाया, मथुरा में महिला को जिंदा जलाया, Woman Burnt Alive
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com