विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2024

विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी भीषण आग, कई एसी बोगियां आग की चपेट में आईं

सबसे पहले आग एसी कोच बी-7 में लगी थी और देखते ही देखते आग आसपास के कोच में भी फैल गई थी. इसके बाद तुरंत ही मौके पर दमकल कर्मियों को बुलाया गया. मौके पर पहुंचते ही दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की जंदोजहद में जुट गए. 

विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी भीषण आग, कई एसी बोगियां आग की चपेट में आईं

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक यहां ट्रेन की कई एसी बोगियां आग की चपेट में आ गईं. कोरबा-विशाखापत्तन ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगी थी. उस वक्त ट्रेन प्लैटफॉर्म पर ही खड़ी थी. 

सबसे पहले आग एसी कोच बी-7 में लगी थी और देखते ही देखते आग आसपास के कोच में भी फैल गई थी. इसके बाद तुरंत ही मौके पर दमकल कर्मियों को बुलाया गया. मौके पर पहुंचते ही दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की जंदोजहद में जुट गए. 

पुलिस ने बताया कि अभी तक ट्रेन में आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. साथ ही राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: