
होशियारपुर के मंडियाला गांव में एक गैस टैंकर और महिंद्रा पिकअप वाहन की टक्कर के बाद भीषण विस्फोट हो गया. हादसे के बाद आसपास के कई घर और दुकानें आग की चपेट में आ गईं. गैस लीक के कारण लगभग एक किलोमीटर के दायरे में आग फैल गई, जिससे कई लोग झुलस गए हैं और कुछ की मौत की भी सूचना है. मौके पर करीब दो दर्जन फायर टेंडर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मीडिया से बातचीत में बताया कि यह हादसा बहुत बड़ा है और फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है.
🔴#BREAKING | पंजाब के होशियारपुर में LPG टैंकर में धमाका#Punjab | #LPGTanker | #BreakingNews | @ashutoshjourno | @Gurpreet_Chhina pic.twitter.com/TmPg0Or0cZ
— NDTV India (@ndtvindia) August 22, 2025
बताया जा रहा है कि धमाके की वजह से आसपास के कई लोग भी झुलस गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस प्रशासन जल्दी से आग बुझाने में जुटा हुआ है क्योंकि बताया जा रहा है कि जिस जगह ये हादसा हुआ है, वहां आसपास कई घर भी हैं.
माना जा रहा है कि धमाके के बाद आसपास के घरों तक आग की लपटें पहुंची हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए 5-6 दमकलों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं